Live UpdateSliderखेल खेल मेंट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

AFG vs OMA Pitch Report: T20 वर्ल्ड कप के पहले अफगानिस्तान और ओमान के बीच मुकाबला , जानें इस मैच के लिए कैसी होगी पिच

Match between Afghanistan and Oman before T20 World Cup, know what will be the pitch for this match

AFG vs OMA Pitch Report: T20 वर्ल्ड कप (World cup) से पहले वार्मअप मैच (Warm-up matches ) खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट के 7वें वार्मअप मैच में अफगानिस्तान (Afghanistan) की भिड़ंत ओमान (Oman) से होगी। ओमान पहले एक अभ्यास मैच अपना नाम कर चुकी है। आइए जानते हैं इस मुकाबले में क्वींस पार्क ओवल (Queen’s Park Oval ) की पिच कैसी रहने वाली है।

T20 वर्ल्ड 2024 के वार्मअप मुकाबलों की शुरुआत हो गई है। वेस्टइंडीज और अमेरिका (West indies- America) में होने वाले टूर्नामेंट (tournament) के अभ्यास मैच (practice match)  भी दोनों ही जगह खेले जा रहे हैं। 7वां वार्मअप मैच (Warm-up matches ) अफगानिस्तान और ओमान  (Afghanistan – oman) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन (port of Spain ) के क्वींस पार्क ओवल मैदान (Queen’s Park Oval ground) पर खेला जाएगा। Afghanistan का यह पहला तो oman का दूसरा अभ्यास मैच है।

कैसी होगी क्वींस पार्क ओवल की पिच?

क्वींस पार्क ओवल की पिच कभी से बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रही है। यहां अभी तक 6 T20 इंटरनेशनल मैच (International match) हुए हैं। इसमें एक बार भी कोई टीम 160 का स्कोर नहीं बना पाई है। इस मैदान पर शॉट खेलना बेहद मुश्किल होता है। यही वजह है कि अफगानिस्तान और ओमान (Afghanistan – oman) के मुकाबले में बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिले। पहले खेलने वाले टीम 140 रन भी बना देती है तो उसे चेज करना आसान नहीं होने वाला है।

अफगानिस्तान से नहीं जीत पाया है ओमान

ओमान ने अपने पहले अभ्यास मैच में जीत हासिल की थी। ब्रायन लारा स्टेडियम (Brian Lara Stadium ) पर ओमान ने पपुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea ) को 3 विकेट से हराया था। पीएनजी ने उस मैच में 137 रन बनाए थे। ओमान ने आखिरी ओवर में तीन विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया था। अफगानिस्तान और ओमान के बीच अभी तक 5 टी20 मैच हुए हैं। सभी मैचों में अफगानिस्तान ने जीत हासिल की है। यही वजह है कि इस अभ्यास मैच में ओमान को जीत हासिल करनी है तो कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

इस प्रकार हैं दोनों टीमें

Afghanistan: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान, अजमतुल्लाह उमरज़ॉई, नजीबुल्लाह जदरान, गुलबदीन नैब, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक, मोहम्मद इशाक, नांगेयालिया खरोटे।

oman: कश्यप प्रजापति, नसीम खुशी (विकेट कीपर), आकिब इलियास (कप्तान), खालिद कैल, जीशान मकसूद, शोएब खान, अयान खान, रफीउल्लाह, मोहम्मद नदीम, मेहरान खान, बिलाल खान, कलीमुल्लाह, फैयाज बट, शकील अहमद, प्रतीक आठवले।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button