Mathura-Vrindavan News: नंदगांव में खुलेआम वसूला जा रहा गुंडा टैक्स,नहीं देने पर रिटायर्ड फौजी को जमकर पीटा VIDEO VIRAL
Mathura-Vrindavan News: मथुरा वृदावन में अवैध पार्किंग वालों की दबंगई खुलेआम चलती है।
Mathura-Vrindavan News: मथुरा वृदावन में अवैध पार्किंग वालों की दबंगई खुलेआम चलती है। यहां पुलिस की आंखों के सामने ही गुंडा टेक्स वसूला जाता है। लेकिन पुलिस आंखे बंद करके तमाशा देखती रहती है। बिना किसी पुलिसिया खौफ के ये लोग बांके बिहारी (Banke Bihari ) के दर्शन करने आये श्रद्धालुओं से पार्किंग नाम पर मनमाने चार्ज वसूलते हैं । अगर कोई श्रद्धालू इन्हें पैसे नहीं देता है तो ये लोग उनसे साथ मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। इसे लेकर एक वीडियों Social Media पर जमकर वायर हो रहा है। वीडियो नंदगांव का बताया जा रहा है। जहां दर्शन करने आये बल्लभगढ़ निवासी रिटायर्ड फौजी (Retired soldier) भ्रमजीत अपने परिवार के साथ बृज दर्शन के दौरान नंदगांव नंदबाबा दर्शन को पहुंचे।
आरोप है कि वहां सड़क पर खड़ी गाड़ी के पार्किंग (Parking ) ठेकेदार ने पार्किंग के नाम पर उनसे रूपए मांगे। जिस पर रिटायर्ड फौजी ने कहा यह पार्किंग थोड़ी है अगर मेरी गाड़ी पार्किंग में खड़ी होती तो जरूर पार्किंग के पैसे लेते ऐसे जबरदस्ती क्यों पैसे दूं। इस बात को लेकर वहां विवाद हो गया वहीं बीच सड़क पर पार्किंग ठेकेदार और उसके कर्मचारियों ने रिटायर्ड फौजी और उसके परिवार के साथ जमकर मारपीट करते हुए उनकी गाड़ी को तोड़ दिया। पास खड़े लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वीडियो में लोग बचाने की कह रहे थे तो ठेकेदार के आदमियों के आगे कोई भी उनको बचाने की हिम्मत नहीं कर सका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने श्रद्धालुओं को बचाया। पार्किंग ठेकेदार सहित आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया।थाने पहुंचकर श्रद्धालुओं ने ठेकेदार के खिलाफ तहरीर दी। जिसकी जानकारी होने पर नंदगांव नगर पंचायत चैयरमेन भीम चौधरी थाने पहुंच गये, जहां उन्होंने पीड़ित रिटायर्ड फौजी भ्रमजीत और उसके परिजनों से माफी मांगते हुए ठेकेदार को माफ करने का अनुरोध किया। बताते है कि देर मिन्नतें करने बाद राजीनामा हो गया। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि नंदगांव में श्रद्धालु व ठेकेदार के मध्य मार-पीट की सूचना मिली थी थाने आकर दोनों पक्षों का राजीनामा हो गया।