Sajid Rashidi on Dimple Yadav: अपने बयान पर कायम मौलाना साजिद, डिंपल यादव ने संसद में एनडीए के प्रदर्शन पर उन्हें दिलाई मणिपुर की याद
मौलाना साजिद रशीदी ने समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव की मस्जिद में बैठी तस्वीर पर टिप्पणी की है। इसके बाद जब उनकी टिप्पणी पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, तो उनका बयान सामने आया है। मौलाना ने कहा, "मैंने ऐसा कोई अभद्र बयान नहीं दिया है। मैंने इस्लामी मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए यह बयान दिया है और मैं अपने बयान पर कायम हूं।" वहीं, संसद में एनडीए के प्रदर्शन पर डिंपल यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
Sajid Rashidi on Dimple Yadav: मौलाना साजिश रशीदी ने समाजवादी पार्टी की सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी की थी। इसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामला दर्ज होने के बाद मौलाना का बयान सामने आया है। दूसरी ओर, एनडीए इस मामले को लेकर संसद में विरोध प्रदर्शन कर रहा है, जिस पर सांसद डिंपल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। सांसद ने मणिपुर की याद दिला दी।
मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ उनकी टिप्पणियों को लेकर लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया गया है। अब इस पर मौलाना का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “मुझे पता चला है कि मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन सवाल यह है कि मैंने ऐसा क्या किया है कि मुझ पर एफआईआर हुई, मैंने ऐसा क्या किया है कि संसद में विरोध प्रदर्शन हो रहा है, सांसद एक साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।”
मौलाना अपने बयान पर कायम
मौलाना ने कहा, क्या मैंने कोई आतंकी हमला करवाया या मेरे मुसलमान होने की वजह से मेरे खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं? क्या मस्जिद की गरिमा मस्जिद की गरिमा नहीं है? क्या डिंपल यादव की गरिमा मंदिर या मस्जिद से बड़ी हो गई है? क्या डिंपल यादव जिस हालत में मस्जिद में बैठी थीं, उसी हालत में इबादत करती हैं? इसलिए मेरा मानना है कि मैंने ऐसा कोई अभद्र बयान नहीं दिया है। मैंने यह बयान इस्लामी मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए दिया है और मैं अपने बयान पर अडिग हूं।
उन्होंने आगे कहा, “मैं जिस समाज और जगह से आता हूं, वहाँ अगर किसी लड़की का पल्लू सर से सरक जाए, तो लोग उसे कहते हैं कि नंगी घूम रही हो। यह कोई विवादित बयान नहीं है। लोग जानबूझकर इसे विवादित बना रहे हैं और मेरा पूरा बयान दिखाने की बजाय, सिर्फ एक शब्द पर बात कर रहे हैं। मैंने ऐसा क्यों कहा, किस हालत में कहा, इसकी समीक्षा होगी, जांच होगी, जो भी होगा देखा जाएगा।”
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
जानबूझकर पैदा किया गया विवाद
अपने बयान पर चारों तरफ से आ रही प्रतिक्रियाओं और संसद में एनडीए सांसदों द्वारा किए गए विरोध पर मौलाना ने कहा, “सब सियासी लोग हैं, राजनीतिक लाभ और वोट बैंक को लुभाने के लिए ऐसी बातें कह रहे हैं। अगर मैं इस्लामी विद्वान हूं, तो ऐसा बयान क्यों नहीं दूंगा, अखिलेश यादव तो ऐसा बयान नहीं देंगे। मुझे पता है कि मस्जिद की मर्यादा क्या है, मान्यताएं क्या हैं। यह विवाद जानबूझकर खड़ा किया गया है। मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी की तरफ से और अखिलेश यादव की तरफ से। ये सांसद एक संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, उन्हें मस्जिद की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए ऐसा करना चाहिए था।”
#WATCH | Delhi | On AIIA President Moulana Sajid Rashidi's derogatory remark against herself and BJP's protest on it, SP MP Dimple Yadav says, "… It would have been better if they had protested against the Manipur incident, the videos of which were viral on social media. It… pic.twitter.com/CmvSWQHcNf
— ANI (@ANI) July 28, 2025
Latest News Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
डिंपल यादव की प्रतिक्रिया आई सामने
मौलाना के बयान पर अब सियासत गरमा गई है। एनडीए सांसद संसद में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उसके बाद अब खुद सांसद डिंपल यादव का बयान सामने आया है। सांसद ने कहा, “बेहतर होता अगर बीजेपी मणिपुर जैसी घटना के समय भी ऐसा ही विरोध करती, अगर वो महिलाओं के साथ खड़ी दिखाई देती। साथ ही, जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बीजेपी नेताओं ने सेना की महिला अधिकारियों के लिए बयान दिए थे, मुझे लगता है कि अगर पार्टी उनके साथ खड़ी दिखाई देती तो बेहतर होता।”
इस मुद्दे पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “डिंपल यादव के पति अखिलेश यादव इस मुद्दे पर अब तक चुप क्यों हैं? उन्होंने इस बयान के खिलाफ अब तक कुछ क्यों नहीं कहा? उनकी अपनी पार्टी चुप है। एक महिला सांसद के सम्मान से ज्यादा जरूरी तुष्टिकरण की राजनीति है।”
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch india पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter। NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV