Meerut: सुभारती यूनिवर्सिटी में तनुजा नाम की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह अपने हॉस्टल रूम में पंखे से लटकी मिली थी। मृतका तनुजा बीएससी नर्सिंग की छात्रा थी। छात्रा के कमरे से कोई सुसाइड नोट न मिलने से आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है है।
एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि विवि प्रशासन दावा है कि छात्रा को पंखे से लटके हुए सबसे पहले उसकी रुम पार्टनर ने देखा था। तनुजा देर रात तक मेस में खाना खाने नहीं आई, जबकि उसकी रूम पार्टनर मेस में डिनर करने आ गयी थी। डिनर के बाद जब रूम पार्टनर कमरे में लौटी, तो हक्का-बक्का रह गई। कमरे में तनुजा का शव पंखे से लटका हुआ था। छात्रा ने शोर मचाकर अन्य छात्राओं को बुलाया और पुलिस को सूचना दी।
ये भी पढ़ें : भारत में आज लॉन्च होगा Samsung का 5G स्मार्टफोन, जानें उसके दाम और फीचर्स
छात्रा के सुसाइड की सूचना विवि द्वारा छात्रा के परिजनों को दी गई, जिससे वे रात ही हॉस्टल पहुंचे। छात्रा के परिजन मेरठ के कंकरखेड़ा में रहते हैं। सूचना पर परिजन भी हॉस्टल पहुंचे। परिजनों को भी इसकी जानकारी नहीं है कि उनकी बेटी ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया है। परिजनों की ओर से कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है।