Metro Viral Video: मेट्रो में अंकल के इस गाने ने लगाया मरहम !
Metro Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल(Viral) होता रहता है। कभी किसी की डांस वीडियो वायरल होती है तो कभी किसी की खाने की रेसिपे इंटरनेट पर छा जाती है। इंटरनेट (Internet) पर वायरल(viral) होंने के लिए लोग अतरंगी चीज़े भी करते है। सभी लोगो कुछ ना कुछ अजीबो गरीब करते रहते है। अब दिल्ली मेट्रो में Dance का आतंक तो आपने सबने देखा ही होगा। ऐसा ही एक दिल्ली मेट्रो (Metro) का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब viral हो रहा हैं और लोग इस वीडियो के कॉमेंट section में काफी सुखी भी लग रहे है।
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में हमेशा अजीबो गरीब चीज़े देखी जाती है कभी कोई कपल नूडल्स के साथ सारी हदें पार कर देता है तो कभी कोई लड़कीयो का रील डांस वीडियो (reel Dance video)।यात्रियों को परेशान कर देता है । मेट्रो में जुल्मों की लिस्ट कभी लंबी है। अब हाल ही में एक अंकल ने गाना गाकर बेचारी मेट्रो के जख्मों पर मरहम लगाते हुए जरूर नजर आए है और जनता भी अंकल के इस गाने को खासा पसंद कर रही है। हाल ही में एक इंस्टाग्राम यूजर (Instagram User) ने अपने अकाउंट से एक वीडियो को साझा किया है । वीडियो में लिखा है , “ओह ये सुरीला गाना…”
वीडियो में एक अंकल मेट्रो पर सफ़र कर रहे होते है। उनके साथ अन्य यात्री भी नजर आ रहे हैं। वे एक गाना गा रहे हैं, जिससे सभी का मनोरंजन हो रहा है। ये गाना है ‘गाना रंग और नूर की बारात’, का जिसे मोहम्मद रफी ने गाया था। साहिर लुधियानवी ने गाने के बोल में लिखा था-
“रंग और नूर की बारात किसे पेश करूँ
ये मुरादों की हसीं रात किसे पेश करूँ
मैं ने जज़्बात निभाए हैं उसूलों की जगह
अपने अरमान पिरो लाया हूँ फूलों की जगह
तेरे सेहरे की ये सौग़ात किसे पेश करूँ”……
गाने के बीच में अंकल को एक जगह ये भी कहते सुना जा सकता है कि बेटा गाना पूरा सुनाऊंगा । जब वो गाना सुना रहे होते हैं तो आस पास काफी लोग उनकी को भी बनते है। गाना खत्म होने के बाद, एकाउंटर इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते है। लोगों को गाना काफी पसंद आता है। एक यूजर ने कमेंट किया कि चलो कुछ अच्छा देखने और सुनने को मिला। एक और ने लिखा कि जब दिल्ली मेट्रो सही चल रही हो तब ऐसा होता है। एक और यूजर ने लिखा है कि , “ऐसी आवाज आइडल्स में नवाजी जाती है।” सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रही हैं ।