बॉलीवुड के मशहुर अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) सही मायनों में एक सच्ची फैशनिस्टा हैं, जो अपने ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल स्टेटमेंट से हमेशा फैंस को इंस्पायर करती हैं वह हमेशा फंक्शन के अनुसार ड्रेस को चुनती है और उसे बड़ी सहजता के साथ पहनती है मीरा राजपूत को न्यूली वेड्स कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा(Sidharth malhotra) और कियारा आडवाणी(Kiara Advani) के मुंबई रिसेप्शन में स्पॉट किया गया, जहां वह एक न्यूड कलर की नेट साड़ी में खुबसूरत के साथ साथ बेहद स्टनिंग और एलिगेंट भी लग रही थीं
जैसलमेर में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में शामिल होने वाले उन कुछ हस्तियों में मीरा राजपूत और शाहिद कपूर भी शामिल थे, शादी के फंक्शन से उनके एथनिक लुक ने फैंस को काफी इंप्रेस किया था वहीं, जब वह कियारा-सिड के रिसेप्शन में आईं, तो उनका ट्रेडिशनल साड़ी लुक हर किसी को बेहद पसंद आया। इस साड़ी की कीमत 1,95,000 रुपए
मीरा राजपूत को देखकर ऐसा लगता है न्यूड कलर शादियों के लिए एक अच्छा ऑप्शन होता है दरअसल, सिद्धार्थ और कियारा के वेडिंग रिसेप्शन में मीरा राजपूत फैशन डिजाइनर अर्पिता मेहता(Arpita Mehta) के कलेक्शन से ली गई न्यूड कलर की नेट साड़ी पहनी थी साड़ी में मिनिमल कटदाना वर्क किया गया था कटदाना की हैंड एंब्रॉयडरी और मिरर वर्क साड़ी को खूबसूरत लुक दे रहा था वहीं, इसका बॉर्डर ‘सेंटर ऑफ अट्रैक्शन’ था, जो सिंपल होने के साथ-साथ काफी सुंदर भी लग रहा था हालांकि, मीरा राजपूत की स्लीवलेस ब्लाउज ने साड़ी को और खूबसूरत बनाने का काम किया, जिसके ऊपरी हिस्से को शीयर से बनाया गया था और इस पर की गई कढ़ाई अलग से ही दिखाई दे रही थी इस साड़ी के साथ मीरा राजपूत ने न्यूड मेकअप किया था, जो उनके इस लुक के साथ मैच हो रहा था। जानकारी के मुताबिक, मीरा की इस साड़ी की कीमत 1,95,000 रुपए है।
आगे भी पढ़े..Australia VS India: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ‘शतक’ जड़ेंगे चेतेश्वर पुजारा
मनीष मल्होत्रा की साड़ी में meera rajput कुछ दिनों पहले, मीरा राजपूत ने सिद्धार्थ -कियारा (Sidharth- kiara) के वेडिंग फंक्शन से अपने लुक की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं तस्वीरों में से एक में वह मनीष मल्होत्रा (Manish malhotra) द्वारा डिज़ाइन की गई एक सुंदर सॉफ्ट गुलाबी साड़ी में दिख रही थीं साड़ी के बॉर्डर पर नीले, बेज, हरे और पीच जैसे पेस्टल रंगों में सीक्विन वर्क किया गया था. उन्होंने इसे मैचिंग शेड्स के हैवी एम्बेलिश्ड स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था. हैवी इयररिंग्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट करते हुए मीरा बेहद स्टनिंग लग रही थीं.