उत्तर प्रदेशन्यूज़

Up Muzaffarnagar News: मंदिर में शरारती तत्वों ने किया मूर्ति पर खून से तिलक, तांत्रिक क्रिया की जताई जा आशंका

Miscreants in the temple applied tilak of blood on the idol, suspicion of tantric ritual being raised

Up Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में गुरुवार को दिन निकलते ही उस समय बखेड़ा खड़ा हो गया जब एक शिव मंदिर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने मूर्तियों पर खून से तिलक कर सनसनी फैल दी इस दौरान मंदिर प्रांगण में भी जगह-जगह खून के छीटे दिखाई पड़े।

घटना की सूचना पर जहां मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई तो वहीं जानकारी मिलने पर आलाधिकारियों ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए मंदिर प्रांगण में लगे सीसीटीवी कैमरों को कब्जे में ले लिए है।

दरसअल घटना चरथावल थाना क्षेत्र के रोनी हर्ज़ीपुर गांव में स्थित शिव मंदिर की है जहां बुधवार देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर में स्थापित मूर्तियों पर खून का तिलक करते हुए सनसनी फैला दी इस दौरान मंदिर में जगह-जगह खून के छीटे भी पड़े हुए थे।

जानकारी के मुताबिक आशंका जताई जा रही है कि इस घटना को अंजाम किसी शरारती तत्व या फिर तांत्रिक क्रिया के लिए दिया गया है।

बरहाल दिन निकालने पर जैसे ही ग्रामीण मंदिर में पहुंचे तो बखेड़ा खड़ा हो गया देखते ही देखते मंदिर परिसर में ग्रामीणों का जहां जमावड़ा लग गया तो वहीं सूचना पर सीओ सदर राजू कुमार साव पुलिस फोर्स के साथ फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को लेकर मौके पर पहुंचे और घटना की बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए मंदिर प्रांगण में लगे सीसीटीवी कैमरो को अपने कब्जे में ले लिया।

इस घटना के बारे में जहां ग्रामीण विकास शर्मा का कहना है कि यह सुबह पसर में उस समय पता चला जब हमारे यहां की महिलाएं मंदिर में पूजा करने आई, यहां मंदिर के प्रांगण में खून था एवं जो हनुमान जी की मूर्ति है उसे पर खून है और पता नहीं किसी शरारती तत्व ने काम किया है जिस तरह से इन मूर्तियों पर यहां खून लगाया गया है, यह अभी 1 साल पहले शिव परिवार की स्थापना यहां समस्त ग्राम वासियों द्वारा विधि विधान के साथ की गई थी एवं पूरे ही गांव की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम यहां हुआ है, हमने पुलिस को सूचना भी दी थी जिस पर पुलिस तुरंत पहुंच कर कार्रवाई में लगी हुई है और सीसीटीवी कैमरे भी चेक करने लग रही है लेकिन यह गलत हुआ है अगर इस तरह हमारे देवी देवताओं की मूर्तियों पर खून के धब्बे मिलेंगे वह खून चढ़ाया जाएगा तो कहीं ना कहीं हमारे समाज व हिन्दू धर्म को यह अपमानित करने का काम किया गया है, यह हो सकता है किसी तांत्रिक का काम हो क्योंकि अभी कुछ दिन पहले शमशानों में भी कुछ ऐसी ही प्रक्रिया हुई थी तो यह सारा मामला कहीं ना कहीं आपस में जुड़ा हुआ है और अगर इसकी ठीक से जांच हो जाए तो ऐसी बात नहीं इसमें कोई ना कोई जरूर निकाल कर आएगा, यह तो खंडित ही समझो क्योंकि खून का कोई सही काम तो है नहीं तो इन्हें तो खंडित ही मानो एवं उनके लिए तो यह सलाह मशवरा कर रहे हैं और किसी बड़े पुजारी जी से संपर्क कर रहे हैं की किस तरह से इनका शुद्धिकरण हो तो सभी ग्राम वाले इसमें सलाह मशवरा कर रहे हैं, इसमें पुजारी पहले रहते थे अब नहीं एवं अब तो गांव वाले अपने स्तर से पूजा पाठ कर रहे हैं एवं सुबह शाम यहां पर सफाई का काम कर रहे हैं और यह गलत हुआ समाज में ऐसा होना नहीं चाहिए और यह आस्थाओं को ठेस पहुंचाने का काम हुआ ऐसा होना नहीं चाहिए था।

तो वही इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए सीओ सदर राजू कुमार साहू ने बताया कि थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम रोनी हर्जीपुर से ग्राम वासियों ने थाना चरथावल पर सूचना दी की उनके गांव में जो रोनी हर्जीपुर से रास्ता भमेला की और जाता है वहां शिव मंदिर स्थापित है, उस शिव मंदिर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर में लगे शीशे तोड़ दिए और वहां कुछ खून के छींटे भी पड़े हैं एक मूर्ति पर तिलक इत्यादि लगा पड़ा है, इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे एवं ग्राम वासियों के दुखी मन के साथ मंदिर प्रांगण का निरीक्षण किया गया, प्रथम दृष्टिया यें मामला तांत्रिक कार्य से संबंधित लगता है बहरहाल इस पूरे मामले की छानबीन के लिए जनपद से डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम आ चुकी है और पूरे मंदिर की छानबीन कर रही है, ग्राम वासियों से पूछताछ की जा रही है एवं गांव में जितने भी आने जाने वाले रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उनको भी खंगाला जा रहा है और मौके पर फिलहाल शांति व्यवस्था कायम है वही तहरीर प्राप्त करके आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button