Miss Universe Himachal Pradesh 2025: हमीरपुर की डॉ. रिजुल सिंह बनीं मिस यूनिवर्स हिमाचल
शाहतलाई (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित मिस यूनिवर्स हिमाचल प्रदेश 2025 के भव्य ग्रैंड फिनाले में डॉ. रिजुल सिंह (हमीरपुर) ने ताज जीतकर न केवल अपने जिले का, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही वह अब मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगी।
Miss Universe Himachal Pradesh 2025: शाहतलाई (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित मिस यूनिवर्स हिमाचल प्रदेश 2025 के भव्य ग्रैंड फिनाले में डॉ. रिजुल सिंह (हमीरपुर) ने ताज जीतकर न केवल अपने जिले का, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही वह अब मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगी।
प्रतियोगिता में अन्य विजेताओं की झलक
प्रतियोगिता में पहली रनरअप रहीं रवितन्या शर्मा (शिमला) और दूसरी रनरअप बनीं सान्वी शर्मा (हमीरपुर)। इन तीनों प्रतिभागियों ने मंच पर जिस आत्मविश्वास, गरिमा और संवाद-कौशल का प्रदर्शन किया, वह हिमाचल की बेटियों के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है। इनकी प्रस्तुति में परंपरा, आधुनिकता और नारी सशक्तिकरण का समन्वय स्पष्ट रूप से देखा गया।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
एक यादगार आयोजन का साक्षी बना शाहतलाई
यह आयोजन हिमाचल की हरी-भरी वादियों में सौंदर्य, आत्मबल और संस्कृति का अनूठा संगम बन गया। मंच पर प्रतिभागियों ने केवल अपनी सुंदरता ही नहीं, बल्कि अपनी सोच, आत्म-प्रस्तुति और सामाजिक समझ का भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया। यह शो केवल एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट नहीं, बल्कि युवतियों के लिए आत्मविश्वास और सशक्तिकरण का मंच बनकर सामने आया।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
आयोजन टीम की अहम भूमिका
इस शानदार आयोजन को सफल बनाने में कई प्रमुख हस्तियों की भूमिका रही। कोलकाता से आईं प्रसिद्ध एंकर चयनिका देबनाथ ने अपनी ऊर्जावान और आकर्षक मंच संचालन शैली से पूरे शो में जान डाल दी। वहीं, शो डायरैक्टर शैम खान (केरल) ने अपने अनुभव और रचनात्मक दृष्टिकोण से इस इवेंट को एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर की भव्यता दी। उनकी कल्पनाशीलता ने हर प्रस्तुति को दर्शकों के लिए यादगार बना दिया।
मिस यूनिवर्स हिमाचल प्रदेश 2025 न केवल एक सौंदर्य प्रतियोगिता थी, बल्कि यह हिमाचल की नारीशक्ति, प्रतिभा और सांस्कृतिक विरासत का एक उत्सव बनकर सामने आई। डॉ. रिजुल सिंह की जीत ने यह सिद्ध कर दिया कि अगर आत्मबल और संकल्प हो, तो पहाड़ों से भी ऊंचे सपने पूरे किए जा सकते हैं। शाहतलाई (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित मिस यूनिवर्स हिमाचल प्रदेश 2025 के भव्य ग्रैंड फिनाले में डॉ. रिजुल सिंह (हमीरपुर) ने ताज जीतकर न केवल अपने जिले का, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV