Mission impossible: मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग (Mission: Impossible Dead Reckoning Part One)12 जुलाई यानी आज बुधवार को रिलीज हो गई है। मूवी में हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज (tom cruise) एक बार फिर हैरतअंगेज स्टंटस करते दिखाई देंगे. आपको बता दें ये फिल्म COVID-19 से ठीक पहले बननी शुरू हुई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते फिल्म 2 साल तक रूकी रही, जिससे मेकर्स परेशानी में पड़ सकते थे, लेकिन एक फैसले की वजह से वे बड़े नुकसान होने से बच गए।
दरअसल, मेकर्स ने पहले ही मूवी का इंश्योरेंस करवा लिया था, जिसके कारण उन्हें 5 मिलियन डॉलर यानी 41 करोड़ रुपए का हर्जाना इंश्योरेंस कंपनी ने दिया। हालांकि, 41 करोड़ रुपए के हर्जाने से खुश न होकर मेकर्स ने इंश्योरेंस कंपनी पर केस कर दिया था.
Read: Latest Hindi Movie | News Watch India
आपको बता दें सिर्फ फिल्में ही नहीं, हॉलीवुड में सितारें अपने शरीर के अंगो का भी इंश्योरेंस करवाते हैं। सिंगर मारिया कैरे ने अपने पैरों का 8,241 करोड़ रुपए में इंश्योरेंस करवाया था।
MI- डेड रेकनिंग पार्ट 1 (Mission: Impossible Dead Reckoning Part One) की एडवांस बुकिंग चौका देने वाली रही है। अभिनेता टॉम क्रूज की ये मूवी भारत में उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन सकती है। बता दें फिल्म की एडवांस बुकिंग 7 जुलाई से शुरू हो गई थी और ये 5 दिनों तक चली। फिल्म को भारत में 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
बंपर रही एडवांस बुकिंग
पूरे देश में MI- डेड रेकनिंग पार्ट 1 के लिए एडवांस बुकिंग बंपर रही है। इसके साथ ही क्यास लगाया जा रहा है कि ये टॉम क्रूज की पिछली सुपरहिट फिल्म टॉप गन: मेवरिक (Top Gun: Maverick) का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
Mission Impossible तोड़ेगी रिकॉर्ड
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 5 दिनों की एडवांस बुकिंग में लगभग 70 से 80 करोड़ रुपये बिजनेस किया है। रिलीज के बाद 2 सप्ताह के अंदर रिकॉर्ड तोड़ बॉक्स ऑफिस (Box office) कलेक्शन भी कर सकती है।
वर्ल्ड वाइड ओपनिंग वीकेंड
MI- डेड रेकनिंग पार्ट 1 वर्ल्ड वाइड भी झंडे गाड़ सकती है। ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म के पूरी दुनिया में 250 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा का बिजनेस करने की उम्मीद है. MI- डेड रेकनिंग पार्ट 1 को लेकर ये भी माना जा रहा है कि फिल्म कुछ दिनों पहले रिलीज हुई फिल्म फास्ट एक्स (Fast X) को भी पिछाड़ सकती है और साल 2023 में भारत में सबसे अधिक का बिजनेस करने वाली अंतरराष्ट्रीय (international) फिल्म बन सकती है।
फिल्म की स्टार कास्ट
जानकारी के मुताबिक बता दें MI डेड रेकनिंग पार्ट1 का डायरेक्शन क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने किया है। फिल्म में टॉम क्रूज के साथ रेबेका फर्ग्यूसन और वैनेसा केर्बी फिल्म में नजर आएंगे.