मोहम्मद शमी को शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम, जानिए कौन-कौन से खिलाड़ी को किया जाएगा सम्मानित!
Arjun Award List: भारतीय खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन का इनाम मिल गया है, जिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, उन खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड और खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। दरअसल आपको बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों को इस साल मिलने वाले खेल अवॉर्ड्स के लिए खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। बैडमिंटन की स्टार जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज को खेल रत्न अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। जबकि भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड के लिए नवाजा जाएगा।
Also Read: Latest Hindi News Cricket News Sports News IPL Auction । Sports New Today in Hindi
इस बार राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 9 जनवरी 2024 को दिया जाएगा, भारत के राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मु खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। राष्ट्रपति भवन में खिलाड़ियों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। दरअसल आपको बता दें कि इस बार 26 एथलीट्स को अर्जुन अवॉर्ड दिया जाना है, जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का भी नाम शामिल है, जबकि चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया जाना है। ये अवॉर्ड भारतीय खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए दिए जाएंगे।
Also Read: Latest Hindi News Cricket News Sports News IPL Auction । Sports New Today in Hindi
समितियों की सिफारिश पर मिलेंगे अवॉर्ड
दरअसल आपको बता दें कि खेल मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि समितियों की सिफारिशों के आधार पर ही खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। सिफारिश के साथ साथ सरकार ने जांच के बाद खिलाड़ियों और कोचों को चुना है। खेल मंत्रालय ने कोचों, खिलाड़ियों औऱ संस्थाओं की लिस्ट भी जारी की है।
किस-किस को मिलेगा खेल रत्न अवॉर्ड ?
बैडमिंटन- सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी
बैडमिंटन- चिराग शेट्टी
अर्जुन अवॉर्ड
तीरंदाजी- अदिति गोपीचंद स्वामी –
तीरंदाजी- ओजस प्रवीण देवताले
एथलेटिक्स-पारुल चौधरी
एथलेटिक्स-श्रीशंकर
हरिंदर पाल सिंह – स्क्वैश
अनुश अग्रवाल – घुड़सवारी
दिव्यकृति सिंह – घुड़सवारी ड्रेसेज
आर वैशाली – शतरंज
मोहम्मद हुसामुद्दीन – बॉक्सर
मोहम्मद शमी – क्रिकेट
पवन कुमार – कबड्डी
अजय कुमार – ब्लाइंड क्रिकेट
कृष्ण बहादुर पाठक – हॉकी
रितु नेगी – कबड्डी
नसरीन – खो-खो
सुशीला चानु – हॉकी
पिंकी – लॉन बॉल्स
ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर – शूटिंग
दीक्षा डागर – गोल्फ
अयहिका मुखर्जी – टेबल टेनिस
सुनील कुमार – रेसलिंग
ईशा सिंह – शूटिंग
प्राची यादव – पैरा कैनोइंग
अंतिम – रेसलिंग
रोशीबिना देवी – वुशु
शीतल देवी – पैरा आर्चरी