उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य-शहर

UP Bijnor News: कांग्रेस कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक

Monthly meeting of District Congress Committee at Congress Office


UP Bijnor News: जिला कांग्रेस कमेटी बिजनौर की मासिक बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय पर हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री शेरबाज़ पठान जी ने की तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष नज़ाकत अल्वी ने किया।


बैठक में जिला पदाधिकारी,ब्लाक अध्यक्ष गण एवं सभी नगर अध्यक्ष गण मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष श्री शेरबाज़ पठान जी ने सभी नगर,ब्लाक अध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी ब्लाक अध्यक्ष अपनी ब्लाक कमेटी,न्याय पंचायत कमेटी,ग्राम कमेटी एवं बूथ कमेटी की लिस्ट,नगर अध्यक्ष अपनी-अपनी नगर कमेटी,वार्ड कमेटी एवं बूथ कमेटी का गठन 15 दिनों के अंदर अवश्य कर ले,और लिस्ट जिला कार्यालय को जमा कर दे।जिला अध्यक्ष जी ने सभी जिला पदाधिकारीयो,ब्लाक अध्यक्षों एवं नगर अध्यक्षों का आवाहन करते हुए कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक हर महीने की 10 तारीख को हुआ करेगी इसी तरह ब्लाकों में ब्लाक कमेटी की मासिक बैठक हर महीने की 1 तारीख को हुआ करेगी,ओर नगर कमेटियों की बैठक महीने की 20 तारीख को हुआ करेगी।

जिसमे हर ब्लाक,नगर पर विधानसभा प्रभारियों,ब्लाक प्रभारियों एवं नगर कोर्डिनेटर का मौजूद होना अति आवश्यक है।श्री शेरबाज़ पठान जी ने जिले के सभी कांग्रेस जनो का आवाहन करते हुए कहा कि सभी कांग्रेस जन अभी से पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट जाये पार्टी हाई कमान के निर्देश पर जिले की सभी सीटों पर जिला पंचायत सदस्य,ग्राम प्रधान,बी०डी०सी०सदस्य पद पर प्रत्याशी उतरे जायेगे।जिन्हें बहुत ही मजबूती के साथ चुनाव लड़ाया जायेगा।सभी ब्लाक अध्यक्ष अपनी अपनी मजबूत बूथ कमेटियों का गठन करे आगे की रणनीति पार्टी हाई कमान के दिशा निर्देश मिलने पर तय की जाएगी।श्री पठान जी ने कहा कि पार्टी में अनुशासन हीनता बिल्कुल भी बर्दाश्त नही की जायेगी।और ना ही निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाया जायेगा पुराने नेताओ एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओ को पूरा सम्मान अब तक मिलता रहा है,और आगे भी दिया जाएगा।इसके अलावा हर एक छोटे बड़े कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान दिया जायेगा सक्रिय कार्यकर्ताओ को मोटिवेट करने के लिए उन्हें पार्टी में आगे बढ़ाया जायेगा। जिला स्तर से जिले की सभी विधानसभाओ,सभी ब्लाकों पर प्रभारियों की नियुक्ति एवं सभी नगरों पर नगर कोर्डिनेटर की नियुक्ति शीघ्र कर दी जाएगी।और जिला स्तर पर 5 सदस्य अनुशासन समिति का भी गठन किया जायेगा।

जिला अध्यक्ष जी ने सभी ब्लाक अध्यक्षों को यह भी निर्देश दिए कि सभी ब्लाकों में न्याय पंचायत स्तर पर एक-एक बैठक एक महीने के भीतर अवश्य कर ली जाये। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय अजय राय जी के द्वारा 28 जुलाई 2024 को जन समस्याओं के समाधान हेतु शुरू की गई न्याय पेटिका जिसमे पीड़ित अपनी शिकायत लिख कर डालेगा ओर कांग्रेस कमेटी द्वारा बनाई गई 5 सदस्य टीम उसकी समस्या का समाधान वरीयता के आधार पर करवाएगे।कांग्रेस शोसल मीडिया एवं आउटरिच विभाग के जिला अध्यक्ष सरदार हरवेंद्र सिंह जी ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष शेरबाज़ पठान जी के नेतृव में जिला कांग्रेस कार्यालय बिजनौर के बाहर न्याय पेटिका लगाई।जिला अध्यक्ष शेरबाज़ पठान जी के नेतृव में मो०आबिद,नदीमअख्तर,लियाकत अली,शमशेर मलिक,मो०नोशाद ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की जिला अध्यक्ष शेरबाज़ पठान जी ने सभी को फूल माला पहना कर स्वागत किया।

बैठक के अंत मे झालू नगर अध्यक्ष मो०रफत जी की पत्नी के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की गई। मासिक बैठक में सर्व श्री जिला अध्यक्ष शेरबाज़ पठान,जिला उपाध्यक्ष मुनीश त्यागी,जिला उपाध्यक्ष,PCC सदस्य नज़ाकत अल्वी,बिजनौर शहर अध्यक्ष मीनु गोयल,जिला महासचिव हाजी नसीम अंसारी,मो०सलीम एडवोकेट,सैयद जाहगीर जैदी,हरि सिंह सागर,हाफिज मो०नवाजिश अंसारी,मो०इशरत,मिसबाबुल हसन,श्रीमति मीनाक्षी सिंह, हाजी वसिउररहमान,अब्दुल समद आज़द,मो०रफत,डा०अथर जुनैद चन्दन,पुष्पा सैनी,मोहित प्रजाति,चितवन शर्मा, सरदार गुरमुख सिंह दिवान,दयावती कश्यप,नरपाल सिंह,असलम चौधरी,मो०निज़ामुद्दीन,नूर अहमद राईन,मुनेश तंवर,हिमांशु देवर, जसराम सिंह,उदय राज सिंह सिसौदिया,सजर तैयब, सलाउद्दीन सैफी,हाफिज अरशद,अनिल कुमार,असलम सिद्दीकी, सरदार हरवेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष शोसल मीडिया एवं आउटरीच विभाग, राजवीर सिंह सेनी,सुधीर कुमार रवि,फुरकान महमूद अंसारी,खलीक चोधरी,इंतेख़ाब जैदी, मेराज सिद्दीकी,इकबाल अहमद,नदीम अख्तर,शमशेर मलिक, मो०आबिद, मो०अशर तुर्क,लियाकत अली,मो०नोशाद आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।

Naeem Ansari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button