Uttar Pradesh Lucknow News: हजारों करोड़ के एमओयू हुए साइन, उद्यमियों ने कहा सरकारी नीतियों से मिला बढ़ावा
पीएम मित्र पार्क इन्वेस्टर्स मीट में उद्यमियों ने हजारों करोड़ के एमओयू साइन किए। इस मौके पर उद्यमियों ने कहा कि यूपी में सरकार की नीतियों से उद्योगों को बढ़ावा मिला है।
Uttar Pradesh Lucknow News: राजधानी लखनऊ में शनिवार को पीएम मित्र पार्क इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया। इसमें कैबिनेट मंत्री राकेश सचान समेत कई कारोबारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में उद्यमियों और मंत्रियों ने अपने विचार रखे। यूपी में निवेश पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर उद्यमी राजीव अग्रवाल ने पीएम मित्र पार्क में एमओयू पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने 25 एकड़ जमीन ली है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों से उद्यमियों को प्रोत्साहन मिला है। हमें 1.81 करोड़ की सब्सिडी मिली है। हमें 70 लाख और मिलने वाले हैं। सरकारी नीतियों से प्रोत्साहन मिलने पर आठ साल में हमारा उत्पादन 20 करोड़ से बढ़कर 300 करोड़ हो जाएगा। अधिकारी खुद सब्सिडी के लिए आते हैं। एनएचएआई ने सड़कों के लिए टेक्सटाइल का इस्तेमाल किया है। सरकार को कार्बन क्रेडिट भी मिलता है।
पढ़े : जनपद सोनभद्र में लौह अयस्क के 02 ब्लाक एवं लाईमस्टोन के 01 ब्लाक कुल 03 ब्लाक की एनआईटी को किया लांच
कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि कानपुर टेक्सटाइल हब था। मिलों की सीटी और घंटियां समय बताती थीं। पीएम मित्र पार्क लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, हरदोई के नजदीक है। 2017 से यूपी में लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है। यूपी पर्यटन में नंबर वन बन रहा है। लगातार प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं। यूपी अपने आप में 25 करोड़ आबादी का बाजार है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
700 करोड़ का होगा निवेश
मंत्री ने कहा कि कानपुर में 900 एकड़ जमीन है। यहां टेक्सटाइल मशीन पार्क बनाने का प्रस्ताव है। जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। 40 हजार करोड़ की मशीनें आयात की जा रही हैं। 80 निवेशकों को 210 करोड़ प्रोत्साहन राशि दी गई है। कुल निवेश 4200 करोड़ है। 44 निवेशकों को एलओसी दी गई है। इससे 700 करोड़ का निवेश होगा।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
पीएम मित्र पार्क इन्वेस्टर्स मीट के दौरान रमन जैन ने 750 करोड़ का एमओयू साइन किया है। कर्नल एस कपूर के साथ 150 करोड़ का एमओयू साइन हुआ है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV