मुंबई: पिछले 12 दिन से भायखला जेल में बंद सांसद नवनीत राणा को बृहस्पतिवार को जेल से रिहा कर दिया गया, तबीयत खराब होने पर उन्हें घर जाने की बजाय लीलावती अस्पताल ले जाना पड़ा। बीमारी के कारण नवनीत राणा को बुधवार को भायखला जेल से जेजे अस्पताल ले गया था, जहां उनका सीटी स्कैन कराया गया था। तबीयत खराब होने से कारण वे रिहा हो जाने के बाद निजी तौर पर अपना चैक अप कराने और इलाज कराने के लिए अस्पताल गयीं।
अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पढने के विवाद में मुंबई पुलिस ने दो मामले दर्ज किये थे। इसके बाद राणा दंपत्ति को 23 अप्रैल को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। अदालत के आदेश पर महिला सांसद नवनीत राणा को भायखला जेल और उनके विधायक पति रवि राणा को तलोजा जेल भेजा गया था।
और पढ़े- आजम खान की जेल से रिहाई पर आज आ सकता है बड़ा फैसला !
मुंबई की सेंशन अदालत ने सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की बुधवार को जमानत स्वीकार कर ली गयी थी, लेकिन जेल से रिहाई के लिए कानूनी प्रक्रिया पूरी न हो पाने के लिए कल राणा की जेल से रिहाई न होकर आज रिहाई हुई है।