UP Bijnor News: स्टा फिटनेस जिम पर मिस्टर जिम बॉडी बिल्डिंग कंपटीशन का आयोजन
Mr. Gym body building competition organized at Sta Fitness Gym
UP Bijnor News: स्टा फिटनेस जिम पर मिस्टर जिम बॉडी बिल्डिंग शो का शानदार आयोजन किया गया।इस दौरान जिम पर अपना पसीना बहा कर बॉडी बनाने वाले युवाओ ने इस कंपटीशन में अपनी बॉडी का जलवा दिखाकर सबको हैरान कर दिया।जिम पैनल हेड ने प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले बॉडी बिल्डरों को इनाम देकर उनको सम्मानित किया। इस कंपटीशन में हिस्सा लेने वाले सभी युवा बॉडी बिल्डरों को सम्मानित किया गया है
बिजनौर के स्टा फिटनेस जिम तीरगरो वाली मस्जिद के सामने बुखारा चुंगी के पास मिस्टर जिम बॉडी बिल्डिंग शो का आयोजन किया गया।इस बॉडी बिल्डिंग शो में भारी संख्या में युवा बॉडी बिल्डर पहुंचे। उन्होंने अपनी बॉडी का जोरदार प्रदर्शन किया।इस कम्पटीशन के जजिंग पैनल में असजद और जीशान रहे।
पैनल हेड इमरान एडवोकेट द्वारा चेम्पियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले लुकमान को ट्राफी के साथ 5100 रुपए का नगद इनाम दिया गया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले अंश को ट्रॉफी के साथ 1100 रूपए का नगद इनाम दिया गया।तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समी को ट्रॉफी के साथ 500 रुपए का नगद इनाम दिया गया।पैनल हेड मिस्टर इमरान एडवोकेट ने बताया इस पूरी चेम्पियनशिप में 20 बच्चों ने भाग लिया,जिसमें 10 बच्चों को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी व इनाम देकर सम्मानित किया गया।स्टा फिटनेस जिम के पैनल हेड इमरान एडवोकेट द्वारा हर वर्ष मिस्टर जिम बॉडी बिल्डिंग कंपटीशन का आयोजन कराया जाता है।
इस आयोजन में युवा बॉडी बिल्डर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।इस कंपटीशन में हिस्सा लेने वाले सभी युवा बॉडी बिल्डरों को सम्मानित किया जाता है।