सैफई (इटावा)। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्वों में विलीन हो गये। ‘धरतीपुत्र-नेताजी’ की चिता को सपा प्रमुख व उनके अखिलेश यादव ने मुखाग्नि दी। इस मौके पर लाखों लोगों ने अश्रुपूरित आंखों से अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई दी।
मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत राय सहारा, रीता जोशी बहुगुणा, सहित देश भर से आये दर्जनों बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।
इससे पहले मुलायम सिंह के पार्थिव शरीर को जनता के अंतिम दर्शन के लिए मेला ग्राउंड के मंच पर रखा गया था। सुबह दस बजे से दोपहर बाद दो बजे तक आम जनता, नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं व आम जनता ने अपनी श्रद्धांजलि दी। मंच पर मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव, छोटे भाई शिवपाल यादव, चचेरे भाई रामगोपाल यादव, भतीजे धर्मेन्द्र यादव मौजूद रहे।
यह भी पढेंः भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाईः ईडी की छत्तीसगढ-मप्र में तीन दर्जन स्थानों पर छापेमारी, IAS अफसर रहे निशाने पर
अंतिम संस्कार में मुख्य रुप से योगगुरु बाबा रामदेव, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, सपा सांसद जया बच्चन, अभिनेता अभिषेक बच्चन, मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कल्पनाथ, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू, भाजपा सांसद मेनका गांधी, उनके सांसद पुत्र वरुण गांधी, राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, भाजपा नेता किरीट सौमेया, वरिष्ठ सपा नेता आजम खान, स्वामी प्रसाद मौर्य, किसान नेता राकेश टिकैत, सहित सैंकड़ों नेता व लाखों समर्थक मौजूद थे।