Mumbai Meeting: सब कुछ बड़े ही अंदाज से किये जा रहे हैं। मुंबई में हालांकि अभी भी इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक चल रही है लेकिन इस बैठक की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि यहां 13 सदस्यीय समन्वय समिति का ऐलान किया गया है। यह समिति काफी पावरफुल होगी। कई निर्णय ले सकेगी और सभी पार्टियों को आपसी सूत्र में बांधकर रखेगी। इस समिति में किसी वेणुगोपाल, संजय राउत, शरद पवार, हेमंत सोरेन, एमके स्टालिन, उमर अब्दुल्ला, तेजस्वी, ललन सिंह, डी राजा, महबूबा मुफ़्ती,अभिशेष बनर्जी, जावेद अली खान और राघव चड्ढा शामिल किये गए हैं।
Read: Political Latest News Update in Hindi | News Watch India
खबर के मुताबिक बैठक में कई और मुद्दों पर भी चर्चा हुई है और एक बड़ी बात यह हुई है मुंबई में समन्वय समिति के साथ ही सीट शेयरिंग को लेकर भी कई फैसले लिए गए हैं। हालांकि आज की बैठक में लोगों को लेकर कोई सहमति अभी नहीं बनी है। कहा जा रहा है कि गठबंधन की अगली बैठक फिर से होगी जिसमें लोगो का ऐलान किया जायेगा। इसके साथ ही एक संयोजक पर फैसला होगा।
जानकारी के मुताबिक गठबंधन को लेकर 6 लोगो को शॉर्टलिस्ट किया गया था। उसमें एक लोगो पर सबकी सहमति बनी थी लेकिन कुछ नेताओं ने भी इस लोगो पर भी कुछ सुझाव दिए। इसके बाद इसे अगली बैठक में लांच करने की बात कही गई। जहां तक संयोजक की बात है इसको लेकर भी चर्चा की गई। कई लोगो के नाम सामने आये। संयोजक की भूमिका को लेकर भी बातें हुई लेकिन अंतिम तौर से कोई नाम पर अभी सहमति नहीं बनी है। कहा जा रहा है कि अगली बैठक में लोगो और संयोजक को लेकर फैसला किया जायेगा।
सबसे बड़ी बात यह हुई कि आज की बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर खूब बातें की गई। कई तरह के सवाल भी उठे। इस मामले पर अभी चर्चा चल रही है और इस बात की सम्भावना ज्यादा है कि करीब चार सौ सीटों का साफ़ दिशा निर्देश और सीट शेयरिंग का खाका सामने आ सकता है।
बैठक के दौरान ही कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि ये सभी देश और संविधान को बचाने के लिए आये हैं। खड़गे ने कहा कि जैसे-जैसे विपक्ष मजबूत होगा बीजेपी हमारे नेताओं के खिलाफ एजेंसियों का दुरूपयोग करेगी। हमारी ताकत और एकजुटता सरकार को परेशान कर रही है। इसलिए उसने कई सांसदों को निलंबित कर दिया।
खड़गे ने आगे यह भी कहा कि बीजेपी ने 9 सालों से जो जहर फैलाया है वह अब ट्रेन यात्रियों, स्कूली बच्चों के रूप में नजर आने लगा है। हमें सरकार के बदले की राजनीति के कारण आने वाले कुछ महीनों में ज्यादा हमले और छापों के लिए भी तैयार रहना चाहिए।
बता दें की इंडिया की बैठक में आज 28 पार्टियां शामिल हुई है। सभी पार्टियों को एक साथ इंडिया को मजबूत करने के संकल्प में शामिल किया गया। सभी ने एक स्वर से एक साथ रहने और मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही है। अब आगे क्या होगा इस पर सबकी निगाह टिकी हुई है।