ट्रेंडिंगदिल्लीन्यूज़बड़ी खबरराजनीति

दिल्ली सरकार में बड़ा बदलाव, आतिशी मार्लेना को बनाया और भी ज्यादा ताकतवर

Atishi Marlena Ministry: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल मंत्रालय में बदलाव किया गया है। आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) को सर्विस और विजिलेंस विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। आतिशी (Atishi Marlena) के पास पहले से भी कई विभाग थे। लेकिन इस बदलाव के बाद उन्हें और भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Atishi Marlena

मंत्रालय में किया केजरीवाल सरकार ने बेहद बड़ा बदलाव

जानकारी के मुताबिक बता दें दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने अपने मंत्रालय में बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद मंत्री आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) और ज्यादा शक्तिशाली हो गई हैं। बता दें सौरभ भारद्वाज के पास सर्विस और विजिलेंस विभाग की जिम्मेदारी थी लेकिन अब ये जिम्मेदारी आतिशी मार्लेना को सौंप दी गई हैं। हालांकि सौरभ भारद्वाज के पास स्वास्थ्य समेत दिल्ली के कई विभागों की जिम्मेदारी अब भी है।

Read: Delhi Latest News in Hindi | News Watch India

इसी साल मार्च में आतिशी और सौरभ भारद्वाज को मंत्रीमंडल में किया था शामिल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंत्रालय में बदलाव की मंजूरी वाली फाइल उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पास भेज दी है। बता दें कि कुछ महीने पहले ही केजरीवाल सरकार के मंत्रीमंडल में फेरबदल हुआ था. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद आतिशी और सौरभ भारद्वाज को इसी साल मार्च में मंत्रीमंडल में शामिल किया गया था। अब आतिशी के पास इन 2 विभागों के अलावा वित्त, 6 विभाग शिक्षा, आर्ट और कल्चर, महिला और PWD विभाग, बिजली, भाषा और टूरिज्म की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं सौरभ भारद्वाज को 7 विभाग हेल्थ, अर्बन डेवलपमेंट, जल, सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण, विजिलेंस, सर्विस और इंडस्ट्री दिए गए थे। अब इनमें सें विजिलेंस और सर्विस आतिशी को सौंप दिए गए हैं।

दिल्ली में सरकारी अधिकारियों के तबादले का छिना अधिकार

गौरतलब है कि दिल्ली सर्विस बिल कल ही राज्यसभा में पास हुआ है। इस बिल के पास हो जाने के बाद दिल्ली में सरकारी अधिकारियों के तबादले का अधिकार छिन गया है। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के जेल जाने और उनके इस्तीफे के बाद दिल्ली सरकार में बदलाव किए गए थे। आतिशी दिल्ली के कालकाजी से आप की विधायक हैं।

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button