उत्तर प्रदेश

UP Bijnor News: जिला स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट में मुस्लिम इंटर कॉलेज किरतपुर रनर

Muslim Inter College Kiratpur runner in district level football tournament

UP Bijnor News: जिला बिजनौर की पांच तहसीलों से आई लगभग 25 टीमों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया।इन 25 टीमों में से राजकीय इंटर कॉलेज बिजनौर तथा आर एस पी इंटर कॉलेज सियोहार व एम जी एम पी एम इंटर कॉलेज किरतपुर और हीमपुरदीपा इंटर कॉलेज की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पहला सेमीफाइनल राजकीय इंटर कॉलेज बिजनौर तथा आर एस पी इंटर कॉलेज सियोहारा की टीम के बीच में हुआl जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज की टीम ने सियोहारा की टीम को तीन गोल से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरी और दूसरा सेमीफाइनल एम जी एम पी एम इंटर कॉलेज किरतपुर तथा हीमपुर दीपा इंटर कॉलेज के बीच हुआ,जिसमें एम जी एम पी एम इंटर कॉलेज किरतपुर की टीम ने जीतकर फाइनल में अपने स्थान पक्का किया। अंत में टूर्नामेंट का फाइनल मैच राजकीय इंटर कॉलेज बिजनौर तथा एम जी एम पी एम इंटर कॉलेज किरतपुर के बीच हुआ।दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ तथा एम जी एम पी इंटर कॉलेज किरतपुर की टीम को द्वितीय स्थान पर संतोष करना पड़ा।

पुरस्कार वितरण समारोह में जिलाधिकारी बिजनौर द्वारा एम जी एम पी एम इंटर कॉलेज किरतपुर की टीम के सभी खिलाड़ियों को टी-शर्ट तथा मेडल पहनाकर सम्मानित किया।खिलाड़ियों का विद्यालय पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। प्रार्थना सभा में कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री एम एम नामी तथा उप प्रधानाचार्य श्री मोहम्मद हारून द्वारा सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया।तथा समस्त स्टाफ द्वारा खिलाड़ियो को बधाई दी गई।कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री एम एम नामी तथा उप प्रधानाचार्य श्री मोहम्मद हारून व स्टाफ़ द्वारा खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।प्रधानाचार्य ने खेल अध्यापक श्री यूनुस हुसैन की प्रशंसा करते हुए कहा की ये उन्हीं की मेहनत का परिणाम है।कार्यक्रम में आज कर आलम नौशाद अख्तर मोहम्मद दानिश अख्तर नवेद अहमद काजी जावेद बिलाल आसिफ शोएब अख्तर कपिल चौहान विशाल अहमद खान आदिल अनवर अंसार अहमद अजहर महमूद मोहम्मद मुर्तासिम निजाम उल हक आदि उपस्थित थे.

Naeem Ansari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button