Muslims feeling weakened: पहलगाम हमले पर दिये अपने ‘बेर्शम’ बयान से पलट गये Robert Vadra धर्म गुरुओं में भी आक्रोश.
BJP के 4 बार से लगातार सांसद निशिकांत दुबे ने भी रॉबर्ट वाड्रा की जमकर आलोचना की. उन्होंने अपने X हेंडल पर लिखा था कि ‘दुख की इस घड़ी में भी गांधी परिवार को मुसलमान दिखता है, कांग्रेस के इसी मानसिकता ने देश में नफरत का पौधा अंकुरित कर दिया है
Pahalgam Terror Attack Robert Vadra: पहलगाम आतंकी हमले में दहशतगर्दों ने जिस तरह, नाम और धर्म पूछ कर हिन्दुओं का नरसंहार किया है उससे देश में आक्रोश है, आतंक के खिलाफ लोग सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है.एक तरफ देश पहलगाम में हुए हमला का बदला चाहता है तो दूसरी तरफ ये बहस तेज हो गई है कि क्या वास्तव में आतंक का कोई धर्म नही होता.पहलगाम में जिस तरह हिंदू सैलानीयों को चुन चुन कर मौत के घाट उतारा गया है उसके बाद भी जो लोग इसकी वकालत करते है कि आतंक को धर्म से नही जोड़ना चाहिए क्या वो लोग अब भी कहेंगे कि आतंक का कोई धर्म नही होता.पहलगाम में दहशतगर्दों ने कतलेआम से पहले ना सिर्फ नाम और धर्म पूछा बल्कि लोगों से कलमा भी पढ़वाया और जो कलमा नही पढ़ पाए उन्हे मौत के घाट उतार दिया गया.यानि आतंकीयों का टारगेट साफ था.
READ MORE: PM Modi Bihar Speech: अब उन्हें मिट्टी में दफनाने का समय आ गया है…पीएम मोदी
पहलगाम टेरर अटैक पर देश में उबाल है, गुस्सा है, आक्रोश है, सोशल मिडिया से लेकर टीवी चैनलों तक हर जगह लोग आक्रोशित हैं बिजनसमैन और वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने पहलगाम आतंकी हमले पर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए हैरान करने वाला बयान दिया उन्होंने, पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा था कि ये संदेश देने की कोशिश हो सकती है कि देश के मुसलमान खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उनके इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने मोर्चा खोल दिया.
READ MORE: Pahalgam Terror Attack: देश में उबाल, दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में ‘जश्न’ का माहौल?
निशिकांत दुबे ने की वाड्रा की अलोचना
BJP के 4 बार से लगातार सांसद निशिकांत दुबे ने भी रॉबर्ट वाड्रा की जमकर आलोचना की. उन्होंने अपने X हेंडल पर लिखा था कि ‘दुख की इस घड़ी में भी गांधी परिवार को मुसलमान दिखता है, कांग्रेस के इसी मानसिकता ने देश में नफरत का पौधा अंकुरित कर दिया है. भारत सनातन धर्म के कारण ही कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक है. भारत माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में मज़बूत व कामयाब है और होगा ही,आतंकवादी व उनके संरक्षक मारे जाएंगे,भारत के बाहर बैठे दुश्मन और मुसलमानों को भड़काने वाले देश के अंदर के दुश्मन नेस्तनाबूद होंगे’
अपने विवादित बयान के बाद रॉबर्ट वाड्रा जैसे ही विरोधियों के निशाने पर आ गये. उनके उस बयान की अब जमकर आलोचना हो रही है. चारों तरफ से आलोचना झेल रहे रॉबर्ड वाड्रा भी खुद अब बैकफुट पर दिखें. उन्होंने मीडिये से बातचीत में कहा है कि मेरी बातों का गलत मतलब निकाला गया है.
ALSO READ: Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
‘रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि ये बिल्कुल गलत है, मुझे अफसोस ये आतंकी हमला हुआ है. मैं खुद पहलगाम जाने वाला था, मुझे भी पता है कि लोग अगर वहां छुट्टी के लिए गए हैं तो उनके परिवार पर क्या बीती होगा. मैंने अपने सहयोगियों को भी करनाल भेजा है. जहां भी जो भी मैं सहायता दे सकता हूं मैं सहायता देता हूं. हिंदू मुस्लिम जिनको भी सहायता की जरूरत होती है मैं वहां जाता हूं’ सुना आपने रॉबर्ट वाड्रा को लगता है कि देश में अल्पसंख्यक और उनमें भी मुसलमान, देश में खुद को कमजोर महसूस कर रहे है और उसका ही ये नतीजा है कि वो अपनी बात रखने के लिए आतंक का रास्ता चुन रहे है.तो वाड्रा सहाब आप बताइये कि हिंदूओं के साथ जो पाकिस्तान में हुआ, जो अफगानिस्तान में हुआ, जो बांगला देश में हुआ और हो रहा है, जो कश्मीर में हुआ जो पश्चिम बंगाल में हो रहा है.क्या वैसा भारत में मुसलमानों के साथ हो रहा है जो आपको वो कमजोर लग रहे है, और वाड्रा सहाब ये कैसी कमजोरी है जो हाथ में बंदूक उठा कर लोगों की निर्मम हत्या करने की ताकत देती है.वाड्रा सहाब हिन्दुओं का जहा जहां नरसंहार हुआ, उन्हे खदेडा गया घर जलाए गए बहन बेटीयों को बेआबरु करके भगाया गया.लेकिन सनातनी कभी इतने कमजोर नही हुए की उन्हे आतंक का रास्ता चुनना पडा हो.और आपको दहशतगर्दों में कमजोर मुसलमान दिखाई दे रहा है. मुस्लिम आतंकवाद नहीं
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV