Muzaffarnagar News: BKU नेता गौरव टिकैत को धमकी देने वाला गिरफ्तार
पुलिस पूछताछ में आरोपी विशाल ने कहा कि उसने जस्ट डायल से गौरव टिकैत का नंबर प्राप्त किया था। उसने बताया कि टिकैत परिवार को बम से उड़ाने की बात निराधार हैं। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के संबंध में बताया कि विशाल मूल रुप से सोनीपत( हरियाणा) के थाना कथूरा गांव घनाना का रहने वाला है। वह दिल्ली में थाना नजफगढ क्षेत्र के महेश गार्डन, नई अनाज मंडी, में किराये पर रहता था।
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन युवा के अध्यक्ष गौरव टिकैत निवासी सिसौली को धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूरे टिकैत परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।
थाना भौराकला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपी का पहचान विशाल पुत्र देव सिंह के रूप में हुई है। वह हरियाणा का रहने वाला बताया जा रहा है । पुलिस का कहना है कि वह दिल्ली में रहकर मजदूरी कार्य करता है। शराब के नशे में विशाल ने गौरव टिकैत के साथ गाली गलौज की थी ।
पुलिस पूछताछ में आरोपी विशाल ने कहा कि उसने जस्ट डायल से गौरव टिकैत का नंबर प्राप्त किया था। उसने बताया कि टिकैत परिवार को बम से उड़ाने की बात निराधार हैं। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के संबंध में बताया कि विशाल मूल रुप से सोनीपत( हरियाणा) के थाना कथूरा गांव घनाना का रहने वाला है। वह दिल्ली में थाना नजफगढ क्षेत्र के महेश गार्डन, नई अनाज मंडी, में किराये पर रहता था।
विशाल शराब पीने का आदी है। शराब के नशे में विशाल ने गौरव से सिर्फ़ गाली गलौच करते हुए अभद्र भाषा में बातचीत की थी। बम से परिवार को उड़ाने की बात सामने नहीं आयी है।