ट्रेन के अंदर नमाजः स्लीपर कोच के गलियारे में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल,रेलवे अधिकारियों में हड़कंप
पूर्व विधायक का कहना है कि खड्डा रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन थी। एक डिब्बे में यात्री न चढ पा रहे थे, न ही उतर रहे थे। नमाज के लिए यात्रियों को आने जाने से रोका गया था। इस पर कोच में हंगामा हो रहा था। उन्होने वहां जाकर देखा तो कोच के अंदर नमाज पढ़ी जा रही थी।
कुशीनगर। एक ट्रेन के एक स्लीपर कोच के गलियारे में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसका पता लगते ही रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। उन्होने पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो सत्याग्रह एक्सप्रेस 15273 का बताया जा रहा है। यह वीडियो ट्रेन में जाकर भाजपा के पूर्व विधायक दीपलाल भारती ने बनाया है। दीपलाल भारती रेलवे बोर्ड के सदस्य भी हैं।
पूर्व विधायक का कहना है कि खड्डा रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन थी। एक डिब्बे में यात्री न चढ पा रहे थे, न ही उतर रहे थे। नमाज के लिए यात्रियों को आने जाने से रोका गया था। इस पर कोच में हंगामा हो रहा था। उन्होने वहां जाकर देखा तो कोच के अंदर नमाज पढ़ी जा रही थी। तब उन्होने फोन से इसकी वीडियो बनायी।
यह भी पढेंःधोखाधड़ीः नकली प्लेटलेट्स बेचने वाले 10 लोग गिरफ्तार, एक लाख रुपये व 18 पाउच प्लाज्मा बरामद
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक स्लीपर कोच के गलियारे में चादर बिछी है। यात्रियों को आवागमन को रोककर कुछ यात्री नमाज पढ़ रहे हैं। रेलवे बोर्ड के सदस्य व पूर्व विधायक दीपलाल भारती का कहना है कि इस तरह से सार्वजिकन स्थान पर नमाज नहीं पढी जा सकती। रेलवे विभाग के नियम में इस तरह से ट्रेन के अंदर नमाज पढने की अनुमति नहीं देते हैं।
ट्रेन के अंदर नमाज पढने की वीडियो को लेकर रेलवे के उच्च अधिकारी चुप्पी साधे हैं। रेल अधिकारियों ने वीडियो की जांच की कराने के बाद आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया है।