Namo Bharat Train: नमो भारत ट्रेन का सफर शुरू, जानें क्या होगा दिल्ली-मेरठ का किराया और टाइमिंग, जानें हर जरूरी बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर के साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर सेक्शन का उद्घाटन किया। उन्होंने नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और साहिबाबाद से ट्रेन में सवार होकर न्यू अशोक नगर स्टेशन पहुंचे। दिल्ली-मेरठ नमो भारत ट्रेन- नमो भारत ट्रेन का किराया अन्य ट्रेनों की तुलना में अधिक महंगा है। इस आधुनिक ट्रेन में यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी और यह अन्य ट्रेनों की तुलना में बहुत कम समय में दिल्ली से मेरठ का सफर तय करेगी।
Namo Bharat Train: देश की राजधानी में नमो भारत ट्रेन चलनी शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर के साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर सेक्शन का उद्घाटन किया। उन्होंने नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और साहिबाबाद से ट्रेन में सवार होकर न्यू अशोक नगर स्टेशन पहुंचे। अभी तक साहिबाबाद से मेरठ साउथ के बीच 42 किलोमीटर लंबे सेक्शन पर नमो भारत चल रही थी। आज से नमो भारत कॉरिडोर के 55 किलोमीटर लंबे सेक्शन पर हाई स्पीड ट्रेन चलने लगेगी। इस सेक्शन में कुल 11 स्टेशन होंगे।
आज शाम 5 बजे से न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ के लिए नमो भारत ट्रेन की सेवाएं उपलब्ध होगी। नमो भारत दोनों तरफ से हर 15 मिनट के अंतराल पर चलेगी। इस सेक्शन पर परिचालन शुरू होने से मेरठ शहर अब नमो भारत ट्रेन के जरिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सीधा जुड़ गया है। यात्री न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ का सफर सिर्फ 40 मिनट में कर सकेंगे। कॉरिडोर के बाकी सेक्शन यानी न्यू अशोक नगर-सराय काले खां और मेरठ साउथ-मोदीपुरम में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।
पढ़े : ‘आप-दा नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे’, नारे के साथ दिल्ली में केजरीवाल की योजनाओं पर PM ने फेरा पानी
कितना होगा किराया?
नमो भारत ट्रेन का किराया दूसरी ट्रेनों के मुकाबले महंगा है। इस आधुनिक ट्रेन में यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी और यह दूसरी ट्रेनों के मुकाबले काफी कम समय में दिल्ली से मेरठ का सफर तय करेगी। यही वजह है कि इसका किराया ज्यादा है। न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक नमो भारत ट्रेन के स्टैंडर्ड कोच का किराया 150 रुपये और प्रीमियम कोच का किराया 225 रुपये है। मोदीनगर नॉर्थ के स्टैंडर्ड कोच का किराया 130 रुपये और प्रीमियम कोच का किराया 195 रुपये है। इसी तरह मोदीनगर साउथ का टिकट 120 रुपये और 180 रुपये में मिलेगा। अगर आप न्यू अशोक नगर से मुरादनगर तक स्टैंडर्ड कोच में सफर करते हैं तो आपको 100 रुपये और प्रीमियम कोच में सफर करने पर 150 रुपये देने होंगे।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
पीएम मोदी ने की स्कूली बच्चों से बातचीत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के बीच नमो भारत कॉरिडोर के दिल्ली खंड के उद्घाटन के दौरान स्कूली बच्चों से बातचीत की।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
उद्घाटन सुबह करीब 11 बजे हुआ। साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में सवार होने के दौरान स्कूली छात्रों ने पीएम मोदी को पेंटिंग और चित्र भेंट किए।
Watch Live News, Breaking News, Latest News online News watch india, Delhi Election 2025
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV