Naresh Meena Arrested: नरेश मीणा की दोबारा गिरफ्तारी से मचा सियासी हड़कंप, मेडिकल कॉलेज में हंगामा बना वजह
राजस्थान के झालावाड़ जिले में हुए स्कूल हादसे के दौरान मेडिकल रिलीफ काम में बाधा डालने के आरोप में नरेश मीणा को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है। झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के डीन की शिकायत पर पुलिस ने 3 धाराओं में केस दर्ज किया है।
Naresh Meena Arrested: राजस्थान के चर्चित नेता और पूर्व विधायक नरेश मीणा एक बार फिर पुलिस कार्रवाई के घेरे में आ गए हैं। झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद मेडिकल राहत कार्य में बाधा डालने और सरकारी कार्य में हस्तक्षेप करने के आरोप में नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने तीन धाराओं [धारा 121(1), 132 और 352] के तहत मुकदमा दर्ज किया है। शिकायत झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के डीन और हॉस्पिटल अधीक्षक ने की थी।
गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में पुलिस ने पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा, कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह पानाखेड़ा और कुख्यात हिस्ट्रीशीटर प्रदीप उर्फ गोलू को भी हिरासत में लिया है। गोलू पर पहले से ही 30 आपराधिक मामले दर्ज हैं। सभी आरोपी फिलहाल पुलिस की निगरानी में हैं और पूछताछ जारी है।
ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: झालावाड़ हादसे पर अशोक गहलोत की संवेदना, भजनलाल शर्मा के फैसले को बताया सराहनीय कदम
पुलिस ने गुप्त ऑपरेशन में की गिरफ्तारी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नरेश मीणा की गिरफ्तारी को गुप्त तरीके से अंजाम दिया गया। उन्हें पहले भवानी मंडी थाने में रखा गया और बाद में सदर थाने में शिफ्ट किया गया। इस दौरान जब कुछ लोगों ने गिरफ्तारी की वीडियो बनाकर वायरल करने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए।
मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने दर्ज कराई FIR
झालावाड़ के SRG मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संजय पोरवाल और अधीक्षक अशोक शर्मा ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि नरेश मीणा ने अस्पताल परिसर में भारी हंगामा किया। उन्होंने इमरजेंसी और ICU सेवाओं को बाधित किया, अस्पताल स्टाफ के साथ अभद्रता और मारपीट की, अपशब्द कहे और मरीजों के इलाज में व्यवधान उत्पन्न किया। शिकायत के बावजूद नरेश मीणा ने हंगामा जारी रखा जिससे गंभीर मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
अस्पताल परिसर में धरने पर बैठे थे आरोपी
झालावाड़ स्कूल हादसे के दिन नरेश मीणा अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए थे। उन्होंने एम्बुलेंस का रास्ता रोका, पुलिसकर्मियों से उलझे और राजकीय कार्य में अवरोध डाला। पुलिस ने पहले उन्हें शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार किया था, जिसमें उन्हें शुक्रवार को जमानत मिल गई थी। लेकिन मेडिकल कॉलेज की ओर से दर्ज कराई गई नई FIR के आधार पर उन्हें दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया।
राजस्थान की तमाम बड़ी खबरे यहां देंखे
पहले भी रह चुके हैं विवादों में
नरेश मीणा इससे पहले टोंक उपचुनाव के दौरान एक SDM को थप्पड़ मारने के मामले में भी गिरफ्तार हो चुके हैं। तब उन्हें सशर्त जमानत मिली थी कि वे भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं दोहराएंगे। लेकिन 25 जुलाई को वह झालावाड़ अस्पताल पहुंचे और फिर से अस्पताल के अंदर धरने पर बैठ गए, जिससे ICU में भर्ती मरीजों के लिए स्थिति कठिन हो गई। इसके चलते उनके खिलाफ फिर से कड़ी धाराओं में केस दर्ज हुआ।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
पुलिस की निगरानी में सभी आरोपी
फिलहाल नरेश मीणा सहित सभी आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और पूछताछ के दौरान सहयोग कर रहे हैं। NDTV राजस्थान की टीम मौके पर मौजूद है और हर पल की जानकारी पर नजर बनाए हुए है। सामने आई एक तस्वीर में नरेश मीणा को बनियान और लोअर पहने हुए थाने के अंदर ले जाते हुए देखा गया।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK