उत्तर प्रदेश

UP Bijnor News:बिजनौर पुलिस के हत्थे चढ़ा नसीम उर्फ आकाश

Naseem alias Akash arrested by Bijnor police

UP Bijnor News: बिजनौर का नसीम चंडीगढ़ के मोहाली पहुंचने के बाद आखिरकार आकाश क्यों बन गया, आकाश बनकर उसने रोशनी नाम की एक लड़की को पहले अपने प्रेम जाल में फसाया और उसके बाद उससे शादी कर ली, शादी के कुछ समय बाद नसीम उर्फ आकाश मोहाली से गायब हो गया जब वह दो माह तक भी वापस मोहाली नहीं लौटा तो रोशनी उसकी तलाश में दर-दर भटकने लगी और उसकी तलाश करती हुई उसके गांव आ गई, लेकिन रोशनी को नसीम उर्फ आकाश घर पर नहीं मिला मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी नसीम उर्फ आकाश को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक बिजनौर के थाना कोतवाली शहर  इलाके के गांव फरीदपुर काजी उर्फ खेड़की निवासी नसीम पुत्र शमीम चंडीगढ़ के पंजाब के मोहाली में कारपेंटर का काम करता था। उसी समय उसकी मुलाकात रोशनी से हुई, जोकि पहले से शादीशुदा थी। रोशनी का आरोप है कि नसीम ने अपना नाम आकाश बताया और रोशनी के साथ दोस्ती कर बैठा। उसको शादी का झांसा देकर प्रेमजाल में फंसाया.  आरोप है नसीम उर्फ आकाश ने पहले पति से तलाक कराया।  इसके बाद हिंदू रीति रिवाज के साथ नसीम उर्फ आकाश ने रोशनी के साथ शादी कर ली। शादी के कुछ दिन बाद नसीम उर्फ आकाश मोहाली पंजाब से फरार हो गया, और दो महीने तक मोहाली नहीं लौटा। रोशनी नसीम उर्फ आकाश को तलाश करते करते,16 जुलाई को बिजनौर के गांव फरीदपुर काजी उर्फ खेड़की पहुंची, लेकिन नसीम उर्फ आकाश अपने घर पर नहीं मिला। रोशनी के अनुसार नसीम के परिजनों ने कहा वह उनके साथ नहीं रह सकती है,क्योंकि हम मुस्लिम है। यदि इस्लाम कबूल करलो तो नसीम से निकाह करा देंगे। इसके बाद पीड़ित रोशनी ने थाना कोतवाली शहर पहुंच कर एक शिकायती पत्र देते हुये मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए, इस प्रकरण में मुख्य आरोपी नसीम उर्फ आकाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है,मुख्य आरोपी नसीम को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले के अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button