नई दिल्ली: 15 सितंबर को पूरे भारतवर्ष में इंजिनयरिंग डे(National Engineer’s Day) के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन का आयोजन भारत के महान इंजीनियर एम. विश्वेश्वरैया को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। उनका जन्म 15 सितंबर 1861 कद मैसूर के कालोर जिले में हुआ था। हमारे समाज में इंजीनियर्स की बहुत इज्ज़त की जाती है। पहले से लेकर आज के समय तक के लोगो में इंजिनयरिंग की पढ़ाई करने का बहुत क्रेज़ दिखता है।
ऐसे ही हमारे बॉलीवुड(Bollywood) कलाकार भी हैं जिन्होनें फिल्मी जगत में कदम रखने से पहले इंजिनयरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। इंजिनयरिंग डे(National Engineer’s Day) के अवसर पर हम जानेगें ऐसे ही टैलेंटेड और पापुलर बॉलीवुड (Bollywood) कलाकारों के बारे में।
यह भी पढ़ें: Fast Aging: दिनचर्या की ये आदतें आपके चेहरे को पहुंचा सकती हैं भारी नुकसान!
कलाकार से पहले इंजिनयरिंग के फिल्ड में आजमाया किस्मत
कृति सेनन
हीरोपंती से अपना बॉलीवुड (Bollywood) डेब्यू करने वाली कृति सेनन ने भी फिल्मी जगत में कदम रखने से पहले इंजिनयरिंग की पढ़ाई की थी। उन्होनें नोएडा के जेपी इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से बेचलर्स की डिग्री ली थी।
विक्की कौशल
डेशिंग विक्की कौशल ने फिल्मों की दुनिया में अपना जादू चलाने से पहले इंजिनयरिंग के क्षेत्र में अपनी किस्मत अपनाई थी। उन्होने मुंम्बई के राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से स्नातक किया है। यह डिग्री उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशंस में ली है।
कार्तिक आर्यन
प्यार का पंचनामा से नाम कमाने वाले कार्तिक आर्यन ने भी फिल्मों से पहले इंजिनयरिंग के स्टूडेंट रह चुके हैं। वह पढ़ाई करने के लिए मुंबई आए थे। वह चाहते थे कि मुंबई के डी वाई पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बायोटेक्नोलॉजी की डिग्री करें। उनका मन इंजीनियरिंग की पढ़ाई में कम और फिल्मों में ज्यादा लग रहा था। पढ़ाई के साथ साथ कार्तिक फिल्मों में भी घुसने की कोशिश कर रहे थे। उनका भाग्य अच्छा निकला जो उन्हें लव रंजन की वह फिल्म मिल गई और अब कार्तिक एक अभिनेता के रूप में ही जाने जाते हैं।
सुशांत सिंह राजपूत
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। सुशांत को खगोल शास्त्री बनने का भी बहुत शौक था। दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़ कर अभिनय करना शुरू कर दिया था।
तापसी पन्नू
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में नौकरी भी शुरू कर दी थी। हालांकि, नौकरी करते समय ही उन्हें एहसास हुआ कि उनकी जगह इंजीनियरिंग कंपनी में नहीं बल्कि फिल्मी पर्दे पर है। इसके बाद तापसी ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था।