Naxal Encounter in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, मुठभेड़ में 16 नक्सली ढ़ेर, 2 जवान घायल
सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर उपमपल्ली केरलापाल इलाके के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ जारी है। वहीं बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि इस मुठभेड़ में अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। वहीं दो जवानों को मामूली चोटें आईं हैं।
Naxal Encounter in Chhattisgarh: सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर उपमपल्ली केरलापाल इलाके के जंगल में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए। दो जवानों को मामूली चोटें आई हैं।
पढ़ें : छत्तीसगढ़ में 22 नक्सली ढेर, अमित शाह का ऐलान- 31 मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त हो जाएगा भारत
सुकमा-दंतेवाड़ा (Sukma-Dantewada) सीमा पर उपमपल्ली केरलापाल इलाके (Upampalli Keralapalle Locality) के जंगल में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए। 2 जवानों को मामूली चोटें आई हैं। सुकमा SP किरण चव्हाण ने कहा, “अभी तक 16 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। 2 जवान भी घायल हुए हैं।
नक्सलवाद पर एक और प्रहार!
छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए मुठभेड़ पर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा- नक्सलवाद पर एक और प्रहार! हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक ऑपरेशन में 16 नक्सलियों को मार गिराया है और भारी मात्रा में स्वचालित हथियार बरामद किए हैं।
पढ़े : बीजापुर-दंतेवाड़ा में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 22 ढेर
पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को ख़त्म करने के लिए संकल्पित हैं। हथियार रखने वालों से मेरी अपील है कि हथियार और हिंसा परिवर्तन नहीं ला सकते केवल शांति और विकास ही संभव है।
भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
29 मार्च को सुबह 8 बजे से नक्सलवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं, जिनमें AK-47, SLR, इंसास राइफल, पॉइंट 303 राइफल, रॉकेट लॉन्चर, BGL लॉन्चर और विस्फोटक पदार्थ शामिल हैं। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है, और सुरक्षा बलों ने इस ऑपरेशन में अभी और नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की संभावना जताई है।
इस अभियान के दौरान, DRG के 2 जवान घायल हो गए हैं। हालांकि, घायल जवानों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है और वे खतरे से बाहर हैं। मुठभेड़ स्थल के आस-पास के इलाके में फिलहाल गश्त और सर्चिंग अभियान जारी है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
DRG और CRPF की संयुक्त टीम ने 28 मार्च को नक्सलियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी मिलने के बाद ऑपरेशन शुरू किया था। यह कार्रवाई उप्पमपल्ली ग्राम के पास हुई, जहां नक्सली राशन लेने के लिए पहुंचे थे। सुरक्षा बलों ने इसके एक दिन पहले से इलाके में तलाशी और फायरिंग शुरू कर दी थी, इसके बाद यह बड़ी मुठभेड़ हुई।
सुकमा के अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन को तेज किया जा रहा है और नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस और सुरक्षा बल अब मुठभेड़ स्थल के आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं, ताकि अन्य नक्सलियों को पकड़ा जा सके। मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया गया है और आसपास के क्षेत्रों में सावधानी बढ़ा दी गई है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV