NEET UG 2022: 7 सितंबर तक जारी होगा नीट यूजी का रिजल्ट, जाने कब, कहां और कैसे देख सकेंगे परिणाम?
नई दिल्ली: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट , अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2022) का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 7 सितंबर, 2022 तक घोषित कर सकता है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
NEET UG आंसर की 31 अगस्त, 2022 तक जारी की जा चुकी है, इसलिए ये NEET UG परिणाम एक सप्ताह के भीतर होने की उम्मीद है. NEET परिणाम 2022 की तारीख या समय में किसी भी देरी या बदलाव की कोई रिपोर्ट नहीं आई है. NEET UG 2022 परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया गया था.
ये भी पढ़ें- Ind vs Pak: आज भारत- पाकिस्तान में कड़ी टक्कर, कौन मारेगा बाजी?
इस बार, 18 लाख से अधिक उम्मीदवार अपने परिणाम घोषित होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, एमसीसी भी NEET UG काउंसलिंग शेड्यूल जारी करती है.
इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे रिजल्ट
neet.nta.nic.in
ntaresults.ac.in
nta.ac.in
NEET UG 2022 Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- ‘View NEET UG 2022 Result’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4- नीट स्कोरकार्ड 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
स्टेप 5- अब इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 6- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं.