Iran-Israel War: नेतन्याहू को मिला ट्रंप का साथ! क्या अब सीरिया के बाद ईरान पर करेगा हमला?
सीरिया पर किए जा रहे हमलों के बारे में नेतन्याहू ने कहा कि सीरिया के साथ संघर्ष में हमारी कोई रुचि नहीं है, लेकिन अगर मौजूदा शासन ईरान को फिर से यहां स्थापित होने की अनुमति देता है, तो आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
Iran-Israel War: इजराइल और ईरान के बीच चल रहा तनाव आने वाले दिनों में युद्ध का रूप ले सकता है। इतना ही नहीं, इस युद्ध में इजराइल को अमेरिका का भी साथ मिल सकता है। खुद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस बात के संकेत दिए हैं। नेतन्याहू ने रविवार (15 दिसंबर 2024) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इसकी पुष्टि की।
बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा है कि उन्होंने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने ईरान और उसके सशस्त्र सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने के अपने देश के ‘दृढ़ संकल्प’ के बारे में बात की।
गाजा से बचे हुए बंधकों को वापस लाने पर बातचीत
नेतन्याहू ने वीडियो संदेश में आगे कहा, “शनिवार (14 दिसंबर, 2024) को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहुत ही मैत्रीपूर्ण और गर्मजोशी भरे माहौल में बहुत महत्वपूर्ण बातचीत हुई। उन्होंने इजरायल को अपनी जीत पूरी करने की आवश्यकता के बारे में बात की। उन्होंने गाजा में शेष बंधकों को वापस लाने की आवश्यकता के बारे में भी बात की।”
अक्टूबर 2023 में हमास ने इजराइल पर किया हमला
बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर बड़ा आतंकी हमला किया था, जिसमें 1200 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 250 से ज्यादा बंधक बनाए गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से करीब 100 लोग अभी भी गाजा में बंधक हैं। इजराइल ने गाजा में हमास के ठिकानों पर लगातार हमले करके उसे काफी नुकसान पहुंचाया है। इजराइल के हमलों में करीब 45,000 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, हिंदी न्यूज़, Today Hindi News, Breaking
नेतन्याहू ने इस वीडियो संदेश में आगे कहा, “मैंने ट्रंप से कहा कि इजरायल अपने बचे हुए बंधकों को वापस लाने के लिए अथक प्रयास कर रहा है, चाहे वे जीवित हों या मृत। मैं यह भी कहना चाहता हूं कि हम इस बारे में जितना कम बात करेंगे, उतना ही बेहतर होगा। ईश्वर की मदद से हम अपने लक्ष्य में अवश्य सफल होंगे।”
मध्य पूर्व को बदलने के अपने दावे को दोहराया
इजरायली प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “मैंने कहा था कि हम मध्य पूर्व को बदल देंगे और वही हो रहा है। सीरिया अब पहले जैसा सीरिया नहीं रहा। लेबनान भी अब वही लेबनान नहीं रहा। गाजा भी अब वही गाजा नहीं है और ईरान भी अब पहले जैसा ईरान नहीं रहा।” उन्होंने कहा, “हम हिजबुल्लाह को पुनः हथियारबंद होने से रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
Latest ALSO New Update: Uttarakhand News, उत्तर प्रदेश की ताज़ा ख़बर
सीरिया पर इजरायल के हमले की वजह भी बताई
सीरिया पर इजरायल द्वारा किए जा रहे हमलों को लेकर नेतन्याहू ने कहा, “सीरिया के साथ संघर्ष में हमारी कोई दिलचस्पी नहीं है। हम जमीनी हकीकत के हिसाब से सीरिया के प्रति इजरायल की नीति तय करेंगे। अगर मौजूदा शासन ईरान को सीरिया में फिर से स्थापित होने देता है या हिजबुल्लाह को हथियार सौंपता है, तो जरूरी कदम उठाए जाएंगे।”
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV