नई दिल्ली: मां एक रिश्ता होता है जो निस्वार्थ भाव से अपने बच्चों केलिए हर कदम पर मौजूद रहती है दुनिया के इस खास रिश्ते को और भी ज्यादा खास महसूस कराने के लिए हर साल पूरी दुनिया में ‘मदर्स डे’ मनाया जाता है. हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को ‘मदर्स डे’ मनाया जाता है इस साल 8 मई को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस खास मौके पर न्यूली मैरिड कपल यानि विक्की और कैटरीना ने भी सोशल मीडिया पर एक स्पेशल फोटो शेयर किया है.
इस खास मौके पर विक्की और कैटरीना ने मां के साथ प्यारी-सी फोटो शेयर किया है. इनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर छाई हुई है. कहावत नहीं ये सच है कि शादी के बाद लड़का लड़की के एक- दूसरे के साथ जुड़ने के साथ उनके परिवार भी आपस में जुड़ते है. ऐसे ही कैट-विक्की ने एक शानदार और मंत्रमुग्ध होने वाली पोस्ट शेयर की है. जिसे देख शायद आप सब भी उनकी पोस्ट पर ढ़ेर सारा प्यार लुटाएंगे.
और पढ़े- Mother’s Day Special: आलिया ने मदर्स डे को बनाया खास, शेयर की सुन्दर तस्वीर…
कैटरीना ने ये पोस्ट शेयर करके और भी कई लोगों की फेवरेट बन गई है. और वो अपनी इस पोस्ट से ये बयां कर रही है कि मां किसी की भी हो मां तो मां ही होती है वो मां फिर चाहे अपनी हो या शादी के बाद पति की हो. शादी के बाद हमारा रिश्ता दो मां के साथ जुड़ जाता है और हम बहुत किस्मत वाले होते है कि हमें जीवन में 2 मां मिलती है. कैट की इस पोस्ट से अच्छी फीलिंग आ रही है. कैटरीना ने पोस्ट के कैप्शन में मदर्स डे के साथ दो हर्ट लगाकर शेयर किया है. कैटरीना के इस पोस्ट से यहीं लग रहा वो अपनी दोनों मां को बराबर प्यार करती है.