ट्रेंडिंगन्यूज़राजस्थान

यात्रियों से भरी ट्रेन पटरी से उतरी, लोको पायलट की सूझबूझ से टला एक बड़ा हादसा

Rajasthan Train News: राजस्ठान के बालोतरा जिले के समदड़ी रेलवे स्टेशन के पास सोमवार रात को जोधपुर-पालनपुर डेमू में ट्रेन के 1 कोच के 3 पहिए पटरी से नीचे उतर गए. गनीमत रही कि लोको पायलट की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया. ट्रेन के आगे बैल आ जाने से ये हादसा बताया जा रहा है. ट्रेन हादसे की सूचना मिलने के बाद जोधपुर DRM, पुलिस और रेलवे प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर समदड़ी पहुंचे. JCB और हाइड्रो क्रेन की मदद से डिब्बे को वापस पटरी पर चढ़ाया गया. इस दौरान लगभग 3 घंटे तक इस मार्ग पर यातयात जाम की स्थिति बनी रही.

Also Read: Latest Hindi News Rajasthan Train News । News Today in Hindi

मिली जानकारी के मुताबिक जोधपुर से पालनपुर (गुजरात) जाने वाली डेमू ट्रेन के 1 डिब्बे के 3 पहिए पटरी से रात को लगभग 9 बजे बालोतरा जिले के समदड़ी के पास नीचे उतर गए. हादसा होते ही यात्रियों में मौके पर चीख पुकार मच गई. उस वक्त ट्रेन यात्रियों से भरी हुई थी. ट्रेन हादसे की सूचना पर रेल प्रशासन और पुलिस के साथ जोधपुर DRM पंकज कुमार सिंह भी तत्काल मौके पर पहुंचे और ट्रेन में सवार यात्रियों को लगभग 7 बसों और दूसरे ट्रेनों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया गया.

Read: Latest Hindi News Today | Today Hindi Samachar

ट्रेन की सातवीं बोगी तक हुआ नुकसान

आधी रात लगभग 2 बजे के बाद दूसरा इंजन मंगवाकर ट्रेन को समदड़ी जंक्शन पर खड़ा करवाया गया. तब जाकर ट्रैक से रेल यातायात बहाल हुआ. DRM पंकज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे लोको पायलट को हिदायत रहती है कि अगर किसी भी तरह से कोई पशु ट्रेन के आगे आ जाये तो आपको अपने सूझबूझ से काम करना होगा. यह नतीजा उसी का है कि लोको पायलट ने अपने सूझबूझ से एक बड़े हादसे को होते होते बचा लिया. इस हादसे की वजह से ट्रेन की सातवीं बोगी तक कंट्रोलर और प्रेशर पाइप को नुकसान पहुंचा है.

Read: Uttar Pradesh News Today | उत्तर प्रदेश न्यूज़ – News Watch India

DRM पंकाज कुमार सिंह ने पुलिस और प्रशासन के साथ पशुपालकों से यह अपील की है कि वो अपने पशुओं को रेलवे पटरी से दूर रखें. आये दिन ऐसा देखा गया है कि कई बार पशुओं के ट्रेन के आगे आने से बड़ा हादसा हो जाता हैं. रविवार रात को ट्रेन की पटरी पर एक बैल आकर खड़ा हो गया. उससे बड़ा हादसा हो सकता था. गनीमत रही की लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते होते टल गया. इस हादसे के बाद सोमवार को सुबह अजमेर के मदार में भी ट्रेन हादसा हो गया. वहां अजमेर-सियालदेह ट्रेन की 4 बोगी डि-रेल हो गई थी. वह ट्रेन उस वक्त मेंटिनेंस के लिए जा रही थी. लिहाजा उस ट्रेन में कोई यात्री नहीं थे.

Rohit Mishra

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button