ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

न्यूज़ वॉच इंडिया’ 24X7 चैनल ने रखा ख़बरों की दुनिया में कदम..

नोएडा: सेक्टर-63, जी- ब्लॉक से ‘न्यूज़ वॉच इंडिया’ 24X7 चैनल का शानदार आगाज हो चुका है। 24 घंटे, सातों दिन चलने वाला यह न्यूज़ चैनल फिलहाल ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध है, लेकिन बहुत जल्द ही आपको सेटेलाईट पर भी देखने को मिलेगा। इस दिशा में आवश्यक प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है।

‘न्यूज़ वॉच इंडिया’ चैनल अपनी धारदार ख़बरों, सत्यता की कसौटी पर खरी उतरने वाली सधी हुई प्रस्तुति, समाचारों के नये कलेवर और तेवरों के कारण अल्प समय में ही अपार लोकप्रियता हासिल कर रहा है। उम्मीद जतायी जा रही है कि बहुत जल्द ही यह सभी प्रतिद्वंदी चैनलों को पछाड़कर नंबर वन चैनल बन जाएगा।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button