Live UpdateSocial Mediaअंदर की बातउत्तर प्रदेशक्राइमन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहरहाल ही में

News Watch Varanasi: चाइनीज मांझे ने ली युवक की जान, मृतक के परिवार के साथ ज्वाइंट कमिश्नर से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल।

मृतक विवेक शर्मा की माता श्यामलता देवी ने बताया की ट्रामा सेंटर बीएचयू में जब इलाज के लिए ले जाया गया उस समय वहां पर डाक्टरों में लापरवाही बरती व डाक्टरों द्वारा परिजनों से दुर्व्यवहार किया गया।ट्रामा सेंटर में डाक्टरों में पीड़ित के परिजनों से यहां तक दबाव बना डाला की पीड़ित को मंझे से घायल होने पर चोट आई उसके बाद जब पीड़ित मौत हो गई तो उसका पोस्टमार्टम तक नहीं कराया गया।

Uttar Pradesh Varanasi: वाराणसी के कज्जाकपुरा निवासी 21 वर्षीय विवेक शर्मा की चाइनिज मांझे की चपेट में आने से मौत हो गई।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वाराणसी कमिश्नरेट के संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ के. एजिलरसन से मुलाकात कर अपना मांग पत्र न्याय खातिर सौंपा।संयुक्त पुलिस आयुक्त ने तत्काल भेलूपुर एसीपी को इस प्रकरण में जांच सौंपी साथ में पूरे शहर में वायरलेस के माध्यम से चाइनीज मंझा पर कड़े प्रतिबन्ध लगाने हेतु निर्देशित किए बता दे की, कांग्रेस कार्यकर्ता चाइनीज मंझे को पूरे शहर में प्रतिबंधित करने हेतु मांग कर रहे है।

यह भी पढ़े: 80 करोड़ की संपत्ति के मालिक की वृद्धाश्रम में अटक गईं जिंदगी की सांसे, बिजनेसमैन बेटा-बेटी ने फोन तक नहीं उठाया

मृतक विवेक शर्मा की माता श्यामलता देवी ने बताया की ट्रामा सेंटर बीएचयू में जब इलाज के लिए ले जाया गया उस समय वहां पर डाक्टरों में लापरवाही बरती व डाक्टरों द्वारा परिजनों से दुर्व्यवहार किया गया।ट्रामा सेंटर में डाक्टरों में पीड़ित के परिजनों से यहां तक दबाव बना डाला की पीड़ित को मंझे से घायल होने पर चोट आई उसके बाद जब पीड़ित मौत हो गई तो उसका पोस्टमार्टम तक नहीं कराया गया।इससे साफ यह जाहिर होता है की चाइनीज मंझा के चपेट और डाक्टर की लापरवाही का नतीजा रहा कि विवेक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

परिजनों के मांग निम्न है:

1– ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान लापरवाही बरती गया और साथ ही परिजनों के ऊपर दबाव बनाया गया इस सम्बन्ध में कार्यवाही सुनिश्चित हो।

2–मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद के साथ साथ एक परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिलाया जाए।

3– पूरे वाराणसी में गलत तरीके से बिक रहे चाइनीज मंझे को धरातल स्तर पर प्रतिबंधित किया जाए जिससे भविष्य में ऐसी घटना सामने न आए।

4– उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में मृतक के परिजनों की प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए जिससे पीड़ित को न्याय मिले।

मृतक नवयुवक विवेक शर्मा की मौत दुःखद व असहनीय है हम कांग्रेसजन परिजनों संग खड़े है।बाबा विश्वनाथ जी मृतक को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करे व परिजनों व शुभचिंतकों को यह अपार कष्ट सहने हेतु संबल प्रदान करे।हम कांग्रेसजन न्याय की लड़ेंगे।

Political News: Find Today’s Latest News on Politics Passed away, Political Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

प्रतिनिधिमंडल में – मृतक के माता–पिता बहन के अलावा महानगर अध्यक्ष राघवेंद चौबे,फ़साहत हुसैन बाबू,सतनाम सिंह,राजीव राम,लोकेश सिंह,हसन मेहदी कब्बन,रोहित दुबे,विनीत चौबे,रोहित मिश्रा,रमेश कुमार,कृष्णा गौड़,रमेश शर्मा,रामजी गुप्ता,किशन यादव समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Follow Usहिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written by । Ganesh Rawat।Varanasi Desk

गणेश रावत वाराणसी से संवाददाता है जिन्हें बेहद निर्भीक और निडरता से पत्रकारता करने की महारत हासिल है

Show More

Written by । Ganesh Rawat।Varanasi Desk

गणेश रावत वाराणसी से संवाददाता है जिन्हें बेहद निर्भीक और निडरता से पत्रकारता करने की महारत हासिल है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button