Anshula Kapoor: इस सीक्रेट मैन के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रहीं अर्जुन कपूर की बहन अंशुला, जानिए कौन है ये मिस्ट्री मैन?
इसके बाद से फैंस इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि अंशुला (Anshula Kapoor) और रोहन एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। खबर है कि कपल इस साल के शुरुआत से ही एक-दूसरे के साथ हैं। बता दें अंशुला ने अभी अपने रिश्ते को लेकर कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नही दिया है लेकिन उनके पोस्ट से ये बात कन्फर्म लग रही है कि दोनो एक दूसरे को डेट रहे हैं।
नई दिल्ली: बॉलीवुड की फेमस स्टारकिड अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) वैसे तो फिल्मों से दूर रहती थीं लेकिन फिर भी वो सुर्खियों मे छाई रहती हैं। अंशुला फिल्ममेकर बोनी कपूर और उनकी पहली पत्नी मोना कपूर की बेटी हैं और एक्टर अर्जुन कपूर की बहन हैं। इस समय अंशुला (Anshula Kapoor) किसी और बात को लेकर नही बल्कि अपने लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं।
इस शख्स के साथ वेकेशन मना रहीं अंशुला
अंशुला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक शख्स के साथ नज़र आ रही हैं। इस शख्स का नाम रोहन ठक्कर है जो प्रोफेशन से स्क्रिनराइटर हैं। अंशुला ने ये वीडियो रोहन को बर्थडे के दिन शेयर किया था, जिसपर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ जैसे मलाइका अरोड़ा, महीप कपूर, संजय कपूर ने उन्हे विशेज़ दी थीं। अंशुला अक्सर रोहन के साथ फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं।
इसके बाद से फैंस इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि अंशुला (Anshula Kapoor) और रोहन एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। खबर है कि कपल इस साल के शुरुआत से ही एक-दूसरे के साथ हैं। बता दें अंशुला ने अभी अपने रिश्ते को लेकर कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नही दिया है लेकिन उनके पोस्ट से ये बात कन्फर्म लग रही है कि दोनो एक दूसरे को डेट रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Rashmika Mandana: इंटरनेट सेंशेसन रश्मिका के साथ काम नहीं करना चाहते ये एक्टर जानें क्या है वजह
कौन हैं रोहन ठक्कर?
रोहन ठक्कर प्रोफेशन से एक स्क्रिनराइटर हैं जिन्होने बॉलीवुड में नही लेकिन और भाषाओं में स्क्रिनराइटिंग की है। रोहन ने न्यूयार्क फिल्म अकडमी से प्ले राइटिंग और स्क्रिनराइटिंग से एम.ए किया है। इस के अलावा वो फ्लेम इंस्टीट्यूट से एडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग में बैचलर्स की डिग्री ली है। बात करें अंशुला की तो बहुत कम लोगों को पता है कि वो गूगल में भी काम कर चुकी हैं। इस के अलावा वो ऋतिक रोशन के एक ब्रांड के लिए बतोर आपरेशन मैनेजर के तौर पर भी काम किया है।