ट्रेंडिंगदिल्लीन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

साकेत कोर्ट परिसर में फायरिंग, महिला को मारी गोली वकील के ड्रेस में आया था हमलावर!

Today Firing at Saket district court in Delhi ! News Watch India

Delhi News (दिल्ली न्यूज़)! राजधानी दिल्ली की कोर्ट भी अब सुरक्षित नहीं है शुक्रवार सुबह साकेत कोर्ट में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। साकेत कोर्ट में सुबह एक महिला को गोली मार दी गई। महिला को गवाही के लिए कोर्ट लाया गया था। एनएससी थाना अध्यक्ष ने महिला को अपनी गाड़ी से अस्पताल में भर्ती कराया I

घटना के बाद दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया है। सूचना के बाद सारे वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि महिला को एक के बाद एक तीन गोली मारी गई हैं। बताया जा रहा है कि हमलावर वकील की ड्रेस में आए थे और 4 राउंड फायरिंग की गई है दर्शन पति-पत्नी का एक मामला था जो कोर्ट में तारीख थी

पति वकील की ड्रेस में आकर पत्नी पर फायरिंग की है ऐसा सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है वही महिला की हालत सीरियस है और उसे दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है क्राइम टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और जांच की जा रही है। बताया जा रहा हमलावर वकील के भेष में कोर्ट0 आया था I

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button