तकनीकन्यूज़बड़ी खबर

चढावे की कमाईः धन के लालच में युवक ने ली भू-समाधि, 3 पुजारियों सहित 4 गिरफ्तार

उन्नाव। उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र के ताजपुर के रहने वाले चार लोगों ने धन कमाने की योजना बनायी। उन्होने नवरात्रि में मोटा चढ़ावा चढ़ने के लालच में युवक को भू समाधि दिला दी। लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को भू-समाधि से बाहर निकाला। इस मामले में युवक व 3 पुजारियों को गिरफ्तार किया है । 

पुलिस का कहना है कि नवरात्रि में बड़ी रकम इकट्ठा करने के लालच में सारा षड्यंत्र रचा गया । आसीवन थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव के रहने वाले शुभम गोस्वामी ने नवरात्रि पर भू समाधि ले ली। वह करीब 6 फिट गड्ढे को खोदी और उसमें समाधि लेकर बैठ गया।

यह भी पढेंः अशोक गहलौत न घर के रहें, न घाट के, राजस्थान में कांग्रेस के हाथ से सत्ता फिसलनी तय !

शुभम पिछले 4 – 5 साल से गांव के बाहर झोपड़ी बनाकर रह रहा था। वह एक पुजारी के साथ पूजा पाठ किया करता था । पुजारी मुन्नालाल व शिवकेश दीक्षित ने धार्मिक आस्था के नाम पर कमाई करने का षडयंत्र रचा।

सीओ बांगरमऊ पंकज सिंह ने बताया कि पुजारियों ने शुभम को नवरात्रि पर बड़ी रकम कमाने का सब्जबाग दिखाया। उन्होने उसे भू-समाधि लेने को प्रेरित किया । पूजा पाठ पर विश्वास रखने वाला युवक शुभम भू समाधि के लिए राजी हो गया।

बीते रविवार की शाम शुभम ने 6 फिट के गड्ढे में भू समाधि ले ली। गांव वालों ने यह जानकारी को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भू-समाधि लेने वाले युवक को गड्ढे से बाहर निकाला ।

पूछताछ में चढ़ावे में आने वाले रुपयों के लिए सारा खेल करने का पता चला। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मौके से भू-समाधि लेने वाले शुभम, पुजारी मुन्नालाल व शिवकेश दीक्षित समेत 4 को पकड़ा गया। सभी को जेल भेज दिया गया है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button