खतौली विस उपचुनावः भाजपा को टक्कर देने रालोद प्रमुख ने संभाली कमान, आठों विधायक भी प्रचार में उतारे
बता दें कि उपचुनाव में खतौली विधानसभा सीट पर बीजेपी से निवर्तमान विधायक विक्रम सैनी की पत्नी को मैदान में हैं, तो सपा-रालोद गठबंधन ने बाहुबली नेता मदन भैया को प्रत्याशी बनाया है। रालोद प्रत्याशी के चुनाव प्रचार की कमान रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह स्वयं संभाले हुए हैं।
मुजफ्फरनगर। जनपद की खतौली विधान सभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर पश्चिमी यूपी में सियासी माहौल गरमाया हुआ है। खतौली की जनता पूरी तरह से सियासी रंग में रंग चुकी है। पूरी विधान सभा क्षेत्र में गांव हों या शहर, चारों तरफ चुनाव प्रचार की धुन सुनाई दे रही है।
भाजपा को टक्कर देने रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने खुद ही कमान संभाली हुई है। वहीं जयंत ने अपनी पार्टी के आठों विधायक भी पार्टी अपने प्रत्याशी मदन भैया को चुनाव प्रचार में उतार रखा है। भाजपा ने भी इस सीट पर अपना कब्जा बनाने रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के पक्ष में प्रदेश सरकार की दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक चुनाव प्रचार कर चुके हैं।भाजपा के सारे बड़े नेता प्रचार में लगे हैं। मुख्यमंत्री की भी प्रचार के अंतिम दिनों में भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के पक्ष में प्रचार कर पूरा माहौल बनाने रणनीति है।
बता दें कि उपचुनाव में खतौली विधानसभा सीट पर बीजेपी से निवर्तमान विधायक विक्रम सैनी की पत्नी को मैदान में हैं, तो सपा-रालोद गठबंधन ने बाहुबली नेता मदन भैया को प्रत्याशी बनाया है। रालोद प्रत्याशी के चुनाव प्रचार की कमान रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह स्वयं संभाले हुए हैं।
यह भी पढेंः Rail Police Force DDU की कार्रवाईः चंदौली में 1.40 लाख के रेल टिकटों के साथ दलाल गिरफ्तार
दूसरी तरफ बीजेपी ने बड़े और दिग्गज नेताओं के हाथों चुनाव प्रचार की कमान है। रालोद इस उपचुनाव से 2024 के लोकसभा चुनाव का पिच तैयार करने में लगी है, तो दूसरी तरफ भाजपा भी चुनाव को बड़ी गंभीरता से ले रही है।