बरेली। यहां प्रेमनगर के जनकपुरी स्थित सत्कार रेस्टोरेंट में एक मंत्री के भतीजे ने जमकर हंगामा काटा। आरोप है कि मंत्री के भतीजे ने ने साथी संग रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की। रेस्टोरेंट स्वामी ने जब विरोध किया, तो आरोपियों ने उल्टा उसे ही धमकाया।
पुलिस को सूचना देने पर आरोपित भाग खड़े हुए। इस मामले में प्रेमनगर पुलिस का समझौता कराने का दबाव है। लेकिन रेस्टोरेंट संचालक आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।
यह मामला प्रेमनगर के जनकपुरी स्थित सत्कार रेस्टोरेंट का है। संचालन नरेश कश्यप ने बताया कि मंगलवार रात को रेस्टोरेंट बंद होने पर करीब पौने ग्यारह बजे रेस्टोरेंट में कर्मचारी खाना खा रहे थे। इसी दौरान एक मंत्री का भतीजा अपनी कार से साथी संग वहां पहुंचा।
यह भी पढेंः हरीश रावत की कांग्रेसियों को सीखः मुख्यमंत्री धामी की फोटो साझा कर कहा- कांग्रेसियों से कुछ कसरत करो
रेस्टोरेंट में घुसते ही उसने पूछा कि नरेश कश्यप कहां है? उसे मैं देख लूंगा। इसके बाद आरोपित चला गया। आरोप है कि इसके बाद दोबारा करीब 11:00 बजे फिर पहुंचा और वहां तोड़फोड़ की। तीसरी बार फिर करीब 11:15 बजे आया। उसने रेस्टोरेंट् का वाश बेसिन व काउंटर में तोड़फोड़ की।
वह काफी देर तक वहां हंगामा करता रहा। इस बीच रेस्टोरेंट संचालन के पुलिस को सूचना दे दी। तब तक प्रेमनगर पुलिस पहुंची, आरोपित भाग खड़े हुए।
नरेश कश्यप के मुताबिक पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। हंगामे के बाद नरेश कश्यप कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। आरोप है कि आरोपित आये दिन वह आकर हंगामा करता है।