उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Opium Recovered: रांची से राजस्थान ले जा रही 30 क्विंटल अफीम पकड़ी, पुलिस टीम को 50 हजार का इनाम

सचेण्डी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग एक डीसीएम में अवैध डोडा (अफीम पोष्त) भारी मात्रा में लेकर रांची (झारखण्ड) से जोधपुर (राजस्थान) की तरफ जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने बैरियर लगाकर सघन चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग में थाना सचेण्डी पुलिस द्वारा भौती ओवर ब्रिज से पहले बैरियर लगाकर कानपुर की तरफ से आने वाली डीसीएम गाडियों की सघन चेकिंग करने लगे। कुछ समय पश्चात कानपुर की तरफ से आ रही दिल्ली नंबर की डीसीएम हाइवे पर एक तरफ रूकी और दो व्यक्ति उसमें से निकलकर भागने लगे।

कानपुर । कानपुर नगर पुलिस ने रांची से राजस्थान जा रही 30 क्विंटल अफीम पकड़ी (Opium Recovered) है। इसकी कीमत करीब एक करोड़ पांच लाख रुपये बतायी गयी है। कानपुर पुलिस आयुक्त ने अफीम की इतनी बड़ी मात्रा में बरामद करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है।


पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के थाना सचेंडी पुलिस ने एक डीसीएम से 30 क्विंटल अवैध डोडा (अफीम पोष्त) की बरामदगी की है। इस बरामद माल की कीमत करीब ₹1 करोड़ ₹5 लाख हैय़ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा मौके से भागने में कामयाब रहा है।


पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा संगठित अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं। इस अभियान के तहत थाना सचेंडी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। थाना सचेंडी पुलिस ने रांची झारखंड से तस्करी करके ले जायी जा रही 30 क्विंटल अफीम डीसीएम की चेकिंग के दौरान पकड़ी गयी। बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ 5 लाख रुपए बताई जा रही है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा।

यह भी पढेंः Action against Gangster: गैंग सरगना अब्दुल अजीम व उसकी पत्नी की कई सम्पत्तियां कुर्क


सचेण्डी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग एक डीसीएम में अवैध डोडा (अफीम पोष्त) भारी मात्रा में लेकर रांची (झारखण्ड) से जोधपुर (राजस्थान) की तरफ जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने बैरियर लगाकर सघन चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग में थाना सचेण्डी पुलिस द्वारा भौती ओवर ब्रिज से पहले बैरियर लगाकर कानपुर की तरफ से आने वाली डीसीएम गाडियों की सघन चेकिंग करने लगे। कुछ समय पश्चात कानपुर की तरफ से आ रही दिल्ली नंबर की डीसीएम हाइवे पर एक तरफ रूकी और दो व्यक्ति उसमें से निकलकर भागने लगे।


पुलिस ने भाग रहे व्यक्तियों का पीछा कर एक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ में अपना नाम गुलाब शर्मा पुत्र कालूराम निवासी हनुमान नगर पाल बाला जी थाना राजीव गांधी जनपद जोधपुर (राजस्थान) बताया है, जबकि भागे हुए व्यक्ति का नाम राजू बताया गया। उसने बताया कि डीसीएम में अवैध डोडा (अफीम पोष्त) है, जिसे वे रांची (झारखण्ड) से लेकर जोधपुर राजस्थान जा रहे थे। गुलाब शर्मा ने पुलिस को बताया कि वे लोग पहले भी कई बार अफीम आ चुके हैं।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button