बिजनौर। जनपद की धामपुर तहसील(Tehsil) में कार्यरत एक महिला लेखपाल का पति ही अपनी महिला लेखपाल पत्नी का सारा कामकाज कर रहा था। अधिकांश लोग उसे ही लेखपाल मानने लगे थे। इतनी ही नहीं लेखपाल के पति ने अपनी कार के नंबर प्लेट पर राजस्व विभाग(Revenue Department) का लॉगो भी लगा रखा था। इस आशय की शिकायत की जांच के बाद महिला लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है।
बिजनौर (Bijnor)जिले के धामपुर(Dhampur) तहसील के नींदडू गांव में तैनात महिला लेखपाल श्रीमती अंजुल कुमारी को धामपुर एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पता चला है कि लेखपाल अंजुल कुमारी का पति अपनी पत्नी का सारा काम काज खुद कर रहा था। इसके बारे में अधिकारियों को शिकायत की गयी तो संबंधित अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से महिला लेखपाल को निलंबित कर पूरे मामले की जांच बैठा दी है।
यह भी पढेंःजम्मू में दो घरों में छह लोगों को शव मिले, हत्या- आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस
धामपुर के एसडीएम मनोज कुमार का कहना है कि पति द्वारा अपनी लेखपाल पत्नी की सरकारी फाइलों को अधिकारी के पास ले जाकर काम कराया जा रहा था। लेखपाल के आरोपी पति के पास से मिली एक कार की नंबर प्लेट पर राजस्व प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ था।
क्षेत्र के लोगों ने महिला लेखपाल के पति के बारे में अवैध वसूली को लेकर एसडीएम धामपुर से पूरे घटनाक्रम की शिकायत भी की थी। इस शिकायत के बाद एसडीएम धामपुर ने लेखपाल श्रीमती अंजुल कुमारी को निलंबित करते हुए जांच के आदेश दिये हैं।