Live Updateअंदर की बातट्रेंडिंगतकनीकन्यूज़बड़ी खबरभौकाल हैहाल ही में

NHAI Sustainability Report: NHAI की दूसरी Sustainability Report जारी: हरित राजमार्गों की ओर भारत का बड़ा कदम!

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने अपनी दूसरी सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट (2023–24) जारी की है, जिसमें पर्यावरण के प्रति उसकी जिम्मेदारी और हरित विकास की दिशा में उठाए गए अहम कदमों को दर्शाया गया है।

NHAI second sustainability report: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने वित्त वर्ष 2023–24 के लिए अपनी दूसरी लगातार सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट जारी की है, जो पर्यावरणीय सततता और जिम्मेदार आधारभूत संरचना विकास के प्रति उसकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

READ MORE: दानाकिल डिप्रेशन धरती का सबसे गर्म और रहस्यमयी स्थान, जिसे कहते हैं ‘नरक का दरवाज़ा’
यह रिपोर्ट केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी द्वारा जारी की गई। इसमें NHAI की पर्यावरण, सामाजिक और प्रशासन (ESG) ढांचे के अंतर्गत की गई पहलें और मिशन LiFE (Lifestyle for Environment) तथा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सतत भविष्य की दृष्टि के साथ NHAI के समन्वय को उजागर किया गया है।
हालांकि FY 2023–24 में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में 20% की वृद्धि दर्ज की गई, फिर भी NHAI ने ग्रीनहाउस गैस (GHG) उत्सर्जन की तीव्रता को 1.0 MTCO2e/km से घटाकर 0.8 MTCO2e/km कर दिया है। यह स्पष्ट रूप से निर्माण वृद्धि और उत्सर्जन के बीच एक अलगाव को दर्शाता है।

READ MORE: चालबाज चीन की इस चालाकी से बलूचिस्तान खड़ी कर सकता है भारत के लिये मुश्किल !
परिपत्र अर्थव्यवस्था (Circular Economy) को बढ़ावा देना NHAI की प्रमुख प्राथमिकता रही है। रिपोर्टिंग वर्ष में फ्लाई ऐश, प्लास्टिक कचरे और पुनः प्राप्त डामर सहित 631 लाख मीट्रिक टन से अधिक पुनर्नवीनीकरण और पुनः प्रयुक्त सामग्री का उपयोग राजमार्ग निर्माण में किया गया।
वृक्षारोपण और हरित नीतियों को भी प्रमुख बल मिला है। FY 2023–24 में 56 लाख से अधिक पौधे लगाए गए, जबकि FY 2024–25 में अब तक 67.47 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं। ग्रीन हाईवे पॉलिसी, 2015 के बाद से कुल मिलाकर 4.69 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए हैं। यह बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण भारत के राजमार्गों के किनारे कार्बन सिंक के निर्माण और पर्यावरणीय संतुलन में मददगार रहा है।

READ MORE: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद पर भारत का सीधा हमला है।
रिपोर्ट में अमृत सरोवर मिशन के तहत जल संरक्षण प्रयासों का भी जिक्र है, जिसमें देशभर में 467 जल निकायों का पुनर्जीवन किया गया। इससे लगभग 2.4 करोड़ घन मीटर मिट्टी की आपूर्ति सड़क निर्माण के लिए हुई, जिससे अनुमानित ₹16,690 करोड़ की बचत हुई। जल-संकटग्रस्त क्षेत्रों में जल उपयोग तीव्रता में 74% की कमी आई है। इसके अतिरिक्त, वन्यजीवों पर राजमार्गों के प्रभाव को कम करने और मानव-पशु संघर्ष को घटाने के लिए भी NHAI ने प्रभावी उपाय किए हैं।
सामाजिक पहलुओं में, NHAI ने समावेशी और सुरक्षित कार्य व्यवहारों को सुदृढ़ किया है। सभी प्रत्यक्ष कर्मचारी और संविदा श्रमिक अब ओक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी (OHS) मैनेजमेंट फ्रेमवर्क के अंतर्गत आते हैं। कार्यस्थल पर भेदभाव के एक भी मामला सामने नहीं आया, जो विविधता और समानता के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

READ: “सनातन की धरती पर जातिवाद का ज़हर | क्या धर्म के नाम पर टूट रहा है समाज?”
प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में, AI-संचालित Data Lake 3.0 प्लेटफॉर्म ने परियोजना प्रबंधन को सरल बनाया और 155 विवादों का समाधान किया, जिससे अनुमानित ₹25,680 करोड़ की बचत हुई। साथ ही, FASTag की 98.5% की व्यापक पहुंच ने टोल प्लाज़ा पर जाम को कम किया है, जिससे वाहनों से निकलने वाले उत्सर्जन और समग्र कार्बन फुटप्रिंट में कमी आई है।

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written by | Pramod Sharma | EDITORIAL

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button