Tahawwur Rana Interrogation: तहव्वुर राणा से NIA की पूछताछ शुरू, मुंबई हमले की साजिश से जुड़े 30 बड़े सवालों का सच जानने की कोशिश
मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया, जहां NIA ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है। 26/11 हमले से जुड़े 30 अहम सवालों के जरिए राणा की भूमिका, उसकी पाकिस्तानी एजेंसियों से साठगांठ और आतंकी नेटवर्क से संबंधों की जांच की जा रही है।
Tahawwur Rana Interrogation: मुंबई को दहला देने वाले 26/11 आतंकी हमले के एक अहम किरदार तहव्वुर हुसैन राणा आखिरकार भारत की जांच एजेंसियों की गिरफ्त में है। अमेरिका से लंबी और जटिल कानूनी प्रक्रिया के बाद उसे भारत लाया गया, जहां राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उससे पूछताछ की कमान संभाल ली है। शुक्रवार सुबह जब उसे लॉकअप से निकालकर इंटरोगेशन रूम में लाया गया, तो पूरा परिसर सख्त सुरक्षा घेरे में था। अब एक-एक कर उन सवालों का जवाब मांगा जा रहा है, जो सालों से देश के दिल में चुभते रहे हैं।
लंबी जद्दोजहद के बाद भारत वापसी
तहव्वुर राणा को भारत लाने की प्रक्रिया किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी। अमेरिका में उसकी गिरफ्तारी के बाद भारत ने उसके प्रत्यर्पण की मांग की थी। कई सालों तक कानूनी लड़ाई चली, लेकिन अंत में अमेरिकी अदालत ने भारत के पक्ष में फैसला सुनाया। यूएस मार्शल्स की निगरानी में राणा को भारत लाया गया और दिल्ली में एनआईए के हवाले किया गया।
पीएम मोदी ने बनारस को दिया 3880 करोड़ का तोहफा
इंटरोगेशन रूम में पहली सुबह
जैसे ही राणा को इंटरोगेशन रूम में लाया गया, NIA की टीम पहले से पूरी तैयारी के साथ मौजूद थी। पूछताछ कक्ष में लगे CCTV कैमरों के सामने राणा को बैठाया गया और उसके सामने रखे गए 30 अहम सवालों की फेहरिस्त खुली। ये सवाल सीधे तौर पर 26/11 हमले से जुड़े हैं—जिस हमले में 166 बेगुनाहों ने अपनी जान गंवाई थी और पूरा देश सदमे में था।
पूछताछ की प्रक्रिया और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
पूछताछ के दौरान NIA के SP और DSP स्तर के अधिकारी मौजूद रहते हैं। तहव्वुर राणा की हर बात को रिकॉर्ड किया जा रहा है। उसकी पूछताछ से जुड़ी सारी बातें एक डायरी में लिखी जा रही हैं। NIA यह भी ध्यान रख रही है कि राणा खुद को कोई नुकसान न पहुंचा सके। इसी वजह से हर 48 घंटे में उसका मेडिकल चेकअप जरूरी किया गया है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
सवाल जिनसे निकल सकता है सच
पूछे जा रहे सवालों में यह जानने की कोशिश की जा रही है कि 26/11 हमले के समय तहव्वुर राणा कहां था, वह भारत क्यों आया, यहां किन-किन जगहों पर गया और किन लोगों से मिला। इसके अलावा, NIA यह भी पूछ रही है कि हमले की योजना में उसकी असली भूमिका क्या थी। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसका पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से कितना गहरा संबंध था और क्या वह किसी बड़े आतंकी नेटवर्क का हिस्सा था।
राजनीति भी हुई तेज़
तहव्वुर राणा की भारत वापसी के साथ ही सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि बीजेपी को इस मामले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए क्योंकि अतीत में खुद उसने भी कई आतंकियों को रिहा किया था। वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि अब गुनहगारों को देश की अदालत में लाकर सज़ा दिलाने का काम हो रहा है, जो पहले की सरकारों में नहीं हो पाया।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
आगे की कार्रवाई पर सबकी निगाहें
NIA की पूछताछ खत्म होने के बाद तहव्वुर राणा का डिस्क्लोजर स्टेटमेंट अदालत में पेश किया जाएगा। उसके जवाबों के आधार पर केस की दिशा तय होगी। हो सकता है कि उसकी बातों से कई और चेहरे सामने आएं और कई नए तार जुड़े जाएं। NIA इस केस को सिर्फ तहव्वुर राणा तक सीमित नहीं रखना चाहती—बल्कि हमले के पूरे नेटवर्क को उजागर करने की कोशिश में जुटी है।
तहव्वुर राणा की भारत वापसी ने 26/11 के जख्मों को ताज़ा जरूर कर दिया है, लेकिन साथ ही यह उम्मीद भी दी है कि इस बार गुनहगार कानून के शिकंजे से नहीं बच पाएगा। अब पूरा देश उस दिन का इंतज़ार कर रहा है, जब न्याय की आवाज़ आतंक की साजिश पर भारी पड़ेगी।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV