ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

NIA RAID: खुर्जा में अंतर्राष्ट्रीय हथियार सप्लायर कुर्बान के ठिकाने पर एनआईए की छापेमारी

बुलन्दशहर: मंगलवार को NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की टीम में जनपद के खुर्जा नगर में छापेमारी की। NIA की यह रेड हथियार सप्लायर कुर्बान के ठिकाने पर की गयी है।

एनआईए की टीम ने असलाह सप्लायर कुर्बान के घर पर और उसके भाई रिजवान के घर पर छापेमारी हुई। एनआईए की टीम के हाथ कुछ दस्तावेज भी हाथ लगे हैं। इसके संबंध में पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढेंः गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाईः प्रशासन ने की चार गैंगस्टरों की साढे 35 लाख की सम्पति कुर्क

पिछले दिनों कुर्बान की दिल्ली में गिरफ्तारी हुई थी। तब जांच में पता चला था कि कुर्बान वाया नेपाल अवैध हथियारों की तस्करी करता है। हालांकि कुछ समय पहले कुर्बान की मौत हो चुकी है। कुर्बान इंटरनेशनल अवैध असलहों का सौदागर रहा है।

एनआईए की छापेमारी की जानकारी के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोग

एनआईए यह पता लगाने में जुटी कि कुर्बान के मौत के बाद गैंग अब कौन चला रहा है। पंजाबी सिंगर मूसा वाला हत्याकांड में जिन हथियारों का इस्तेमाल किया गया था, उन हथियारों की खुर्जा से सप्लाई की बात सामने आई थी। एनआईए की छापेमारी के इसी जांच जोड़कर देखा जा रहा है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button