नई दिल्लीः राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने रविवार को देश भर में छापेमारी। छह राज्यों में हुई छापेमारी में यूपी की एटीएस व एनआईए की टीम ने यूपी के सहारनपुर जनपद के देवबंद के एक मदरसे में छापा मारा और संदिग्ध छात्र को हिरासत में लेकर लखनऊ अपने साथ ले गयी है। वह सीरिया के इस्लामिक स्टेट से जुडा होने का दावा किया जा रहा है। इस छात्र का हाथ सीरिया में हुए एक बम ब्लास्ट में बताया जा रहा है।
बता दें कि गत 25 जून को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आईपीसी की धारा 153ए, 153 बी, यूए(पी) की धारा 18, 18बी, 38, 39 व 40 के तहत मामला दर्ज किया है। इसी मामले की जांच का दायरा बढने पर रविवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रविवार को यूपी के सहारनपुर के देवबंद, मध्य प्रदेश के भोपाल, रायसेन, गुजरात के भरुच, सूरत, नवसारी, अहमदाबाद, बिहार के अररिया, कर्नाटक के भटकल, तुमकर, महाराष्ट्र के कोल्हापुर, नांदेड में छापेमारी की। एनआईए को छापेमारी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं।