Waqf Amendment Bill Update: ‘नीतीश ने तोड़ा भरोसा’, वक्फ पर जेडीयू में बवाल! कई मुस्लिम नेताओं ने छोड़ी पार्टी
जेडीयू द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने के बाद पार्टी में घमासान मचा हुआ है। कई मुस्लिम नेताओं ने नीतीश और उनकी पार्टी का साथ छोड़ दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने भरोसा तोड़ा है। साल के अंत में होने वाले चुनाव से पहले जेडीयू के लिए इसे बड़ा खतरा माना जा रहा है।
Waqf Amendment Bill Update: वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टेंशन बढ़ा दी है। संसद के दोनों सदनों से बिल पास होने के बाद उन्हें एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। जेडीयू में इस्तीफों का दौर चल रहा है। पार्टी के कई पुराने नेता अब नीतीश का साथ छोड़ रहे हैं। अब तक पांच से ज्यादा मुस्लिम नेता इस्तीफा दे चुके हैं। पार्टी से नाराजगी के चलते नेताओं ने नेम प्लेट उखाड़कर तोड़ दी। सीएम नीतीश के खिलाफ नारेबाजी की है। नेताओं का आरोप है कि मुख्यमंत्री ने भरोसा तोड़ा है।
जेडीयू नेताओं के इस्तीफे ने बढ़ाई पार्टी की चिंताएं
वक्फ बिल के विरोध में पार्टी छोड़ने वालों में राजू नैयर, तबरेज सिद्दीकी अलीगढ़, नदीम अख्तर, मोहम्मद शाहनवाज मलिक और मोहम्मद कासिम अंसारी शामिल हैं। साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू नेताओं के इस्तीफे ने पार्टी की चिंताएं बढ़ा दी हैं क्योंकि पार्टी के भीतर असंतोष बढ़ रहा है।
पढ़े : वक्फ बिल पर राजनीति तेज! मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने राष्ट्रपति से मिलने का मांगा समय
राजू नायर ने अपने इस्तीफे में कहा कि, जेडीयू द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने से वह काफी आहत हैं, उन्होंने इसे मुसलमानों पर अत्याचार करने वाला काला कानून बताया। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने और समर्थन मिलने के बाद मैं जेडीयू से इस्तीफा दे रहा हूं और कहा कि मैं पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त हूं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
मुख्यमंत्री ने तोड़ा भरोसा- तबरेज हसन
तबरेज हसन ने शुक्रवार को जेडीयू प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संबोधित अपने इस्तीफे में कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक को पार्टी के समर्थन ने मुसलमानों का भरोसा तोड़ा है, जो मानते हैं कि यह धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के लिए है। तबरेज ने पत्र में लिखा कि मुझे उम्मीद थी कि आप अपनी धर्मनिरपेक्ष छवि बनाए रखेंगे, लेकिन इसके बजाय आपने उन लोगों का समर्थन किया, जिन्होंने लगातार मुसलमानों के हितों के खिलाफ काम किया है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
संसद में बिल पास
लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक, 2024 पारित हो गया है। करीब 12 घंटे की मैराथन चर्चा के बाद लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित हो गया। लोकसभा में बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े, जबकि इसके खिलाफ 232 वोट पड़े। राज्यसभा में वक्फ बिल के पक्ष में 128 और इसके खिलाफ 95 वोट पड़े। कांग्रेस को राज्यसभा में बोलने के लिए 45 मिनट का समय दिया गया था। लोकसभा में इस बिल पर चर्चा के दौरान जमकर हंगामा हुआ।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV