Nitish Kumar Latest Bayan: नीतीश कुमार के विवादित बोल कब होंगे कंट्रोल?
Nitish Kumar Latest Bayan: बिहार में वैसे तो अपराधियों का राज है, मौत का खूनी खेल सड़कों पर खुलेआम खेला जाता है। महिलाओं के साथ अपराध की खुलेआम खबरें आ जाती हैं….लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री साहब तो प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं। अब देखें भी क्यों ना जनाब बिहार की जनता ने एक ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री जो बना रखा है जो कब पलट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। बिहार के मुख्यमंत्री की सोच और नजरिए का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो खुलेआम विधानसभा में कुछ भी बोल जाते हैं…कुछ भी का मतलब कुछ भी, वो बात भी जो नहीं बोल नहीं चाहिए और अगर आप मुख्यमंत्री हैं तो फिर तो कतई नहीं बोलना चाहिए।
ये वही नीतीश कुमार हैं, जिन्होंने स्कूली लड़कियों को साइकिल देकर सशक्त बनाने की मुहिम चलाई थी.. वही नीतीश कुमार आज महिला विरोधी बयान देने के आरोप में कटघरे में हैं, सबसे पहले महिलाओं की समझ पर सवाल उठाने वाले नीतीश कुमार ने कहा कि अरे महिला हो कुछ जानती नहीं हो.. कहां से आते, इन लोगों के साथ जो है, ये लोग कोई महिला को आगे बढ़ाया था..अरे महिला हो, कुछ जानती नहीं हो। महिला को.. अरे .. अरे बोल रही है। कहां से आते, इन लोगों के साथ जो है, ये लोग कोई महिला को आगे बढ़ाया था। अरे 2005 के बाद ना महिला को बढ़ाया है.. बोल रही हो। नीतीश ने जो महिला विरोधी वाला बयान दिया है उसके केंद्र में थी आरजेडी की विधायक रेखा देवी, सदन में नीतीश के इस बयान के विरोध में विपक्ष ने वॉकआउट किया और खुद बाहर आकर रेखा देवी ने नीतीश कुमार को महिला विरोधी और आरक्षण विरोधी करार दिया
दरअसल बिहार विधानसभा का सत्र चल रहा था इस दौरान विपक्ष की तरफ से लगातार आरक्षण के मुद्दे पर लगातार नारेबाजी हो रही थी, स्पीकर की समझाइश पर भी जब शोर शांत नहीं हुआ तो नीतीश कुमार ने खुद मोर्चा संभाला और आरक्षण के मुद्दे पर सफाई देने लगे… लेकिन नीतीश के जवाब के बीच भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा और फिर इस हंगामे से तंग आकर नीतीश ने ऐसा जुबानी तीर चलाया.. जो गलत निशाने पर लग गया…अब नीतिश इस बयान पर विवादों में घिर गए हैं और जेडीयू डैमेज कंट्रोल में जुटी हुई है। विधानसभा में हंगामे ने महिला विरोधी विवाद की शक्ल ले ली तो विधान परिषद में एक और महिला ने एनडीए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.. बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने बिहार के लिए केंद्र के स्पेशल पैकेज को सरकार बचाओ पैकेज बताया।
राबड़ी देवी ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार को जो बजट दिया है सिर्फ कुर्सी बचाने के लिए है, अन्य राज्यों की अपेक्षा बिहार को इसलिए ज्यादा पैसा दिया गया ताकि नीतीश कुमार भाग ना सके। विपक्ष के पास मुद्दे कई हैं..और इन मुद्दों पर बिहार विधानसभा में पक्ष-विपक्ष के बीच संग्राम छिड़ा हुआ है। तो सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ता नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में जुटे हैं। प्रदर्शनकारियों की भीड़ बेकाबू हुई तो पुलिस ने पहले उन पर काबू करने के लिए लाठी भांजा और फिर वॉटर कैनन भी इस्तेमाल भी किया। बिहार में विधानसभा चुनाव अगले साल होने हैं लेकिन एक-एक बयान और मुद्दों पर जैसा सियासी संग्राम छिड़ा है.. उससे साफ है कि आने वाले दिनों में हंगामे की ये बयार यूंही बहती रहेगी।