Delhi Construction Rules: दिल्ली में निर्माण के लिए पुलिस की अनुमति की जरूरत नहीं, अमित शाह का आदेश
दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले पुलिस थानों और सब-डिवीजनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। गृह मंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली में निर्माण के लिए दिल्ली पुलिस की अनुमति की जरूरत नहीं होगी।
Delhi Construction Rules: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, गृह मंत्री आशीष सूद, दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की मौजूदगी में कानून व्यवस्था को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने कई अहम बातें कहीं। इस दौरान गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली में निर्माण से जुड़े मामलों में दिल्ली पुलिस की इजाजत की जरूरत नहीं होगी।
उन्होंने दिल्ली सरकार को दिल्ली दंगों के मामलों को जल्द निपटाने के लिए विशेष अभियोजक नियुक्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को देश में घुसने और उनके दस्तावेज बनवाने और यहां रहने में मदद करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली पुलिस जल्द ही अतिरिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करे।
पढ़े : दिल्ली की कानून व्यवस्था पर अमित शाह की बड़ी बैठक, CM Rekha Gupta भी हुई शामिल
दिल्ली पुलिस को दिए निर्देश
राजधानी में 26 साल बाद बीजेपी की सरकार बनी है। इसके बाद अमित शाह ने कहा कि दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार के बीच सहयोग से ही दिल्ली को आदर्श राजधानी बनाया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस को कई निर्देश भी दिए।
Also Read : चुनाव के दौरान किए गए सभी वादों को करेंगे पूरा – दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता
क्या निर्देश दिये गये पुलिस को?
- अमित शाह ने कहा कि लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले पुलिस थानों और सब-डिवीजनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
- अमित शाह ने कहा कि अंतरराज्यीय गिरोहों को यहां से हटाना दिल्ली पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए।
- गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली में निर्माण के लिए दिल्ली पुलिस की अनुमति की जरूरत नहीं होगी।
- इस दौरान उन्होंने दिल्ली दंगों का भी जिक्र किया। अमित शाह ने कहा कि 2020 के दिल्ली दंगों के मामलों के जल्द निपटारे के लिए दिल्ली सरकार को विशेष अभियोजकों की नियुक्ति करनी चाहिए ताकि इन मामलों का निपटारा हो सके।
- दिल्ली पुलिस को जल्द से जल्द अतिरिक्त पदों पर नियुक्तियां करनी चाहिए।
- केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि डीसीपी स्तर के अधिकारी पुलिस थानों में जाकर जनसुनवाई शिविर लगाएं और जनता की समस्याओं का समाधान करें।
- अमित शाह ने दिल्ली में ट्रैफिक जाम का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, दिल्ली पुलिस को उन जगहों की पहचान करनी चाहिए जहां रोजाना ट्रैफिक जाम होता है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर और चीफ सेक्रेटरी को मीटिंग कर इसका हल निकालना चाहिए ताकि जनता को राहत मिल सके।
- नारकोटिक्स के मामलों से निपटने और इसे जड़ से खत्म करने के लिए काम किया जाना चाहिए। साथ ही नारकोटिक्स के पूरे नेटवर्क को नष्ट किया जाना चाहिए।
- महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए जे.जे. क्लस्टरों में नई सुरक्षा समितियों का गठन किया जाना चाहिए।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के बारे में उन्होंने क्या कहा?
अमित शाह इससे पहले भी बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह चुके हैं। इस दौरान भी उन्होंने बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, दिल्ली में मौजूद उस नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जो रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को देश में घुसने, दस्तावेज बनाने और यहां रहने में मदद करता है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, अवैध घुसपैठियों का मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा से भी जुड़ा है और इससे सख्ती से निपटा जाना चाहिए और उनकी पहचान कर उन्हें वापस भेजा जाना चाहिए।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
दिल्ली सरकार के बारे में उन्होंने क्या कहा?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरकार के बारे में कहा कि पीएम मोदी की उम्मीदों के मुताबिक दिल्ली की डबल इंजन सरकार विकसित और सुरक्षित दिल्ली के लिए दोगुनी गति से काम करेगी।
इसके साथ ही दिल्ली के मानसून को लेकर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को जलभराव वाले इलाकों की पहचान करनी चाहिए और सड़कों पर जलभराव से निपटने के लिए ‘मानसून एक्शन प्लान’ तैयार करना चाहिए।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV