उत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

Noida Accident News: नोएडा एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक सड़क हादसा, मौत के मुंह में समाई एक ही परिवार के 5 जिंदगी

Noida Accident News: Painful road accident on Noida Expressway, 5 lives of the same family ended in death

Noida Accident News: नोएडा -ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे (Noida -Greater Noida Expressway) पर सुबह सुबह एक भीषण सड़क हादसा (road accident) हुआ, जहां पर खराब खड़े हुए ट्रक में एक कार पीछे से जा टकराई। यह सड़क हादसा इतना भयंकर था कि कार के आगे का पूरा हिस्से के परखंचे उड़ गए और कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई ।

इस सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। ये सभी लोग निठारी अस्पताल से दादरी पुलिस स्टेशन की काशीराम कॉलोनी जा रहे थे। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में सुबह करीब 6 बजे एक वैगनआर कार में 5 लोग (3 महिलाएं और 2 पुरुष) अमन, देवी सिंह, राजकुमारी, विमलेश और कमलेश सवार थे।

यह लोग नोएडा की तरफ से परी चौक होते हुए अपने निवास स्थान काशीराम कॉलोनी घोड़ी बछेड़ी जा रहे थे। तभी सेक्टर-146 मैट्रो स्टेशन के पास रोड के किनारे खराब खडे ट्रैक में इनकी तेज रफ्तार से आ रही कार पीछे से टकरा गई, जिसमें कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने तत्काल राहत-बचाव कार्य (rescue operations) करते हुये अन्य घायलों को अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने सभी लोगों को मृत घोषित कर दिया। दोनों वाहनों को रोड से हटा दिया गया है। यातायात सुचारू रुप से संचालित है। पुलिस अग्रिम वैधानिक (advance statutory) कार्रवाई कर रही है। ये हादसा कैसे हुआ इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है | इस हादसे के बाद पूरे परिवार कोहराम मचा हुआ है | फिलहाल घटना के पीछे नींद का कारण भी माना जा रहा है|

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button