Noida Fire News: नोएडा के सेक्टर-63 में लगी भीषण आग, 50 से अधिक झुग्गी जलकर हुई राख
नोएडा के थाना सेक्टर-63 क्षेत्र स्थित गांव बहलोलपुर के पास झुग्गी-झोपड़ियों में बुधवार रात को भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते कई झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
Noida Fire News: नोएडा के सेक्टर-63 थाना क्षेत्र स्थित गांव बहलोलपुर के पास बुधवार देर रात बनी झुग्गी-झोपड़ियों में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते बहुत सी झोपड़ियों में फैल गई।
नोएडा के सेक्टर-63 थाना क्षेत्र स्थित गांव बहलोलपुर के पास बुधवार देर रात बनी झुग्गी-झोपड़ियों में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते बहुत सी झोपड़ियों में फैल गई। इस दौरान मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने 10 गाडियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, मगर तेज हवाओं के कारण आग पर काबू पाने में काफी परेशानी हुई। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग बुझाई गई। लेकिन तब तक लगभग 50 से अधिक झुग्गियां जलकर राख हो गईं। गनिमत रही आग के कारण कोई जनहानि नही हुई। आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
तेज हवाओं के कारण हुई आग बुझाने में परेशानी
घटना रात 9.40 बजे की बताई जा रही है। आग इतनी तेजी से फैली कि संभलने का मौका तक नहीं मिला। तेज हवा की वजह से आग बुझाने में दिक्कत हो रही थी। हालांकि, दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में देर रात तक जुटी रही। इस दौरान कई झुग्गियों में तेज धमकों के साथ गैस सिलेंडर भी फटे। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि झोपड़ियों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन कई झुग्गियां जल गई हैं।
पढ़ें : मुख्य सचिव ने सीआईआई द्वारा आयोजित वार्षिक सत्र-2025 में बतौर मुख्य अतिथि किया प्रतिभाग
दमकल टीम ने 100 से अधिक झुग्गियों को बचाया
वहीं इस मामले में मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे का कहना है कि बहलोलपुर गांव स्थित झुग्गी बस्ती में आग लगने की सूचना मिली थी। पहले तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, लेकिन आग के भयंकर रूप लेने के कारण सात और दमकल गाड़ियों को भेजा गया। आग बुझाने के साथ-साथ अग्निशमन कर्मियों ने बस्ती के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर बाहर निकाला। इस घटना में करीब 50 से 100 झुग्गियों को बचा लिया गया। वहीं दमकल की टीम ने सभी झुग्गियों की तलाशी ली और वहां फंसे कई लोगों को बाहर निकाला।
तेज धमाकों के साथ फट रहे थे सिलेंडर
आग के भयंकर रूप लेने की वजह सिलेंडरों के फटने को बताया गया। इससे आग की लपटें तेज हो गईं और धुआं फैलने लगा। आग बुझाने का कार्य देर रात तक जारी रहा। इस दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने जानकारी दी कि अब तक किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। बस्ती से लगभग सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और अब आग पर काबू पाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
डंपिंग ग्राउंड में लगी आग पर काबू पाने के लिए भी देर रात जुटी रही टीमें
वहीं बुधवार दोपहर के समय नोएडा के सेक्टर 32 में बने डंपिंग ग्राउंड में भी भीषण आग लग गई थी, जिस पर भी देर रात तक काबू पाया जा रहा है। धुएं के कारण आसपास की सोसाइटी में रहने वालों को काफी परेशानी हुई। फायर ब्रिगेड की करीब 15 गाड़ियों और 75 कर्मचारियों ने लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इस डंपिंग ग्राउंड में सूखी पत्तियों और कूड़ा फेंका जाता है। इसका एरिया तकरीबन दो किलोमीटर से ज्यादा का है। तेज हवा के चलने के कारण आग पर काबू पाने में फायर कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV