गाजियाबाद। साहिबाबाद निवासी भाजपा नेता पंकज त्यागी उर्फ महन्त मार्केण्य को एक धमकी भरा ख़त मिला है, जिसमें लिखा गया कि “तुम्हें सन्देश मिला के नहीं या होर सन्देश भेजे तुम्हें, तुम्हारी एक ही सजा सर तन से जुदा”।
इस प्रकार का सन्देश लिखा ख़त मिलने पर भाजपा नेता पंकज त्यागी ने गंभीरता ले लेते हुए पुलिस अधीक्षक, साहिबाबाद थाना प्रभारी सहित पुलिस के आला अफसरों को भी अवगत कराया है। भाजपा नेता पंकज त्यागी की शिकायत पर जनपद गाजियाबाद की थाना साहिबाबाद में अज्ञात युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पंकज त्यागी उर्फ महन्त मार्केण्य का कहना है कि मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं। मैंने पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पक्ष में और जयपुर में हुई कन्हैया लाल की हत्या को लेकर कई टीवी डिबेट्स में हिंदुत्व के पक्ष में अपना मत रखा था और नूपुर शर्मा की हत्या करने धमकी देने वालों निंदा की थीऔर कन्हैया लाल के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की थी। इससे किसी विशेष समुदाय के लोगों को आपत्ति हो सकती है। इसके अलावा मेरी किसी से कोई जातीय दुश्मनी नहीं है।
भाजपा नेता का कहना है कि वह किसी की इस तरह की धमकी से डरने वाले नहीं हैं। गाजियाबाद पुलिस ने उन्हें सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया है। उन्होने अपने स्तर से भी सजग रहना शुरु कर दिया है।