Sliderन्यूज़राजनीति

Lok Sabha New Speaker: लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर चुने गए ओम बिरला, K. Suresh को इस तरह दी मात

Lok Sabha New Speaker: 18वीं लोकसभा स्पीकर के लिए ओम बिरला और के सुरेश के बीच मुकाबला था आज बुधवार को कांग्रेस के K. suresh को हराने के बाद NDA उम्मीदवार ओम बिड़ला एक बार फिर लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए हैं।

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें ओम बिरला को लगातार दूसरी बार ध्वनिमत से 18वीं लोकसभा का नया स्पीकर (OM Birla Loksabha Speaker) चुना गया. बुधवार यीनि 26 जून, 2024 को भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार ओम बिरला (OM birla) ने कांग्रेस (congress) के उम्मीदवार कोडिकुन्निल सुरेश (k.suresh) को हराकर लगातार दो बार लोकसभा स्पीकर की सीट अपने नाम कर रिक़ॉर्ड बना दिया हैं।

सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Road Transport Minister Nitin Gadkari ) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh ) ने लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए ओम बिरला के नाम की पुष्टि की।  वहीं, शिवसेना (UBT) के सांसद अरविंद सावंत (arvind sawant) ने लोकसभा स्पीकर पद (Lok Sabha Speaker post) के लिए कोडिकुन्नील सुरेश के नाम का प्रस्ताव रखा और आरएसपी के नेता एनके प्रेमचंद्रन ने इसका अनुमोदन किया, लेकिन के सुरेश चुनाव हार गए.

पीएम मोदी ने ओम बिरला को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (pm narandra modi) और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (rahul Gandhi) ने ओम बिरला को आसन तक लेकर पहुंचे। पीएम मोदी (pm modi) ने ओम बिरला (om birla) को बधाई देते हुए कहा, ”मैं पूरे सदन को बधाई देता हूं. हम सभी को पूरा विश्वास है कि आने वाले 5 वर्षो तक आप हमारा मार्गदर्शन करेंगे.”

उन्होंने आगे कहा, ”दूसरी बार लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker ) का पद संभालकर  अपने इतिहास रच दिया  है. लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने वाले वह तीसरे शख्स हैं. उनसे पहले बलराम जाखड़ (Balram Jakhar) 9 सालों तक स्पीकर रहे थे.अगर बिरला पूरे 5 सालों तक स्पीकर बने रहते है,तो यह एक रिकॉर्ड बनेगा. अब तक कोई भी 10 सालों तक स्पीकर नहीं रहा है.. ज्यादातर नेता स्पीकर बनने के बाद चुनाव नही लड़े हैं या फिर जीतकर नहीं आए हैं, लेकिन आप (OM Birla) आप चुनाव जीतकर आए हैं.”

दरअसल, लोकसभा स्पीकर के चुनाव में उतरने के विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ ने उस वक्त फैसला लिया जब भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने इस पूर्व शर्त को नहीं माना कि NDA के उम्मीदवार बिरला का समर्थन करने के ऐवज में गठबंधन ‘INDIA’ को डिप्टी स्पीकर का पद दिया जाना चाहिए।

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button